सार
प्रधानमंत्री मोदी 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विधार्थियों से परीक्षा को लेकर बात करेंगे। इसके लिए राजस्थान के तीन छत्राओं का चयन हुआ है।
अलवर, प्रधानमंत्री मोदी 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विधार्थियों से परीक्षा को लेकर बात करेंगे। पीएम इस प्रोग्राम के जरिए बच्चों को परीक्षाओं से पहले छात्रों का उत्साहवर्धन करेंगे। इसके लिए राजस्थान के तीन छत्राओं का चयन हुआ है।
ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी हैं यह लड़कियां
पीएम मोदी से अलवर की जिन तीन लड़िकयां बात करेंगी। वह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कृपा सिंह नरूका, बॉयज स्कूल की सुनीता सैनी और आशा प्रजापत के अलावा तिजारा के राजकीय बालिका सीनियर सेकंडरी स्कूल की मुस्कान सिंह व राजगढ़ की मनीषा हैं। बता दें कि देशभर में 9वीं से 12वीं तक के ज्यादा अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं में से चयन किया गया है। हालांकि राजस्थान से इन तीन के अलावा 65 अन्य छात्र- छात्राओंं का सिलेक्शन हुआ है।
तीनों ने कहा-पीएम से पूछेंगे कई सवाल
जब से इन लड़कियों को पीएम से बात करने का पात चला है, उनमें प्रधानमंत्री से मिलने की काफी उत्सुकता है। वह कहती हैं कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन हम हमारे प्रधानमंत्रीजी से बात करेंगे और उनसे मिलेंगे। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि वह पीएम से क्या पूछेंगी, तो वह बोलीं-हमारे मन में उनसे पूछने के बहुत से सवाल हैं।