सार

भरतपुर जिले में हैरान कर देने वाली घटना हुई जहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की पत्नी पर रखी गंदी नजर, समझाने पर किया दोस्त के साथ ऐसा काम

भरतपुर.जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव इकरन हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां दोस्त ने ऐसा काम किया कि दोस्ती जैसा पाक रिश्ता शर्मसार हो गया। जहां एक दोस्त की पत्नी पर दोस्त ने ही गलत नजर डाली। उसकी अपने फ्रेंड की बीवी के साथ नजदीकियां बढ़ी, अवैध संबंध बने और यह बात खुल कर पूरे गांव के सामने आ गई। अवैध सम्बन्ध को लेकर दो पक्षों में रविवार को झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर जमकर पथराव किया और लाठी डंडों से मारपीट की। झगड़े में दूसरे पक्ष के 5 लोग गंभीर रूप से
घायल हो गए। सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

ये है मामला
गांव इकरन निवासी पवन की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। पवन की अपने ही गांव के अनिल कुमार से गहरी दोस्ती थी। दोनों दोस्तों का एक दूसरे के घर आना जाना था। अनिल भी पवन के घर आता रहता था कई बार वह पवन के घर पर न रहने पर भी आ जाया करता था। इस दौरान अनिल और पवन की पत्नी के बीच बातचीत बढ़ने लगी, दोनों छुपछुप के बाहर मिलने लगे। अनिल और पवन की पत्नी की दोस्ती की चर्चा गांवभर में होने लगी। एक दिन पवन ने अनिल और खुद की पत्नी को आपत्ति जनक स्थिति में देख लिया। जिस पर पवन और अनिल में झगड़ा हो गया। दोस्तों के झगड़े को सरपंच ने शांत कराया और दोनों में राजीनामा कराया। राजीनामा के बाद भी अनिल और पवन की पत्नी के बीच मिलना जारी रहा। 

पत्नी ने दी तलाक की धमकी
17 मई को पवन की पत्नी उसे छोड़कर चली गई। साथ ही वह पति को तलाक देने की बात कहने लगी। उधर अनिल ने भी अपने दोस्त पवन की उसकी पत्नी को उसके सामने से ले जाने और उससे शादी करने की धमकी दे डाली। इसी बात का हल निकालने के लिए रविवार को फिर से गांव के सरपंच ने दोनों पक्षों को आपस में बात करने को बुलाया।

बीच रास्ते  में रोक की पिटाई
रविवार को पवन, अनिल पक्ष से बात करने के लिए जा रहा था। तभी आरोपी साइड के लोगों ने पवन को रास्ते में ही पकड़ लिया और जमकर मारपीट कर दी। पवन के परिजन जब उसे बचाने के लिए पहुंचे तो उन्होंने पवन के परिजनों को पीट दिया। पवन के परिजन जान बचाकर भागे, इतने में अनिल पक्ष के लोगों ने पवन के घर पर पथराव कर दिया। आरोपी साइड के लोगों ने पवन के घर में घुस कर तोड़फोड़ भी कर डाली।

5 घायल, 2 रेफर

घटना में पवन पक्ष के 5 लोग घायल हो गए। घायलों में 22 वर्षीय पवन और उसके भाई के लड़के 25 वर्षीय गोविंद को जयपुर रेफर कर दिया गया है। 26 वर्षीय दान सिंह, 19 वर्षीय नाहर सिंह, 22 वर्षीय भूरा का इलाज आरबीएम अस्पताल में जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची। पुलिस ने बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।