सार
राजस्थान में जयपुर ने बीती रात एक पतंग कारोबारी को पकड़ा है। जिसने अपनी गोदाम में इस मौत के चाइनीज मांझे को भर रखा था। वह बाजार में इस खतरनाक डोर के बेचने की तैयारी कर रहा था। जबकि प्रदेश सरकार ने इस धागे पर पाबंदी लगा रखी है।
जयपुर (राजस्थान). जनवरी शुरू होते ही हर शहर और घर-घर की छत पर बच्चे पंतग उड़ाते देखे जाते हैं। कई राज्यों में मकर संक्राति के वक्त पतंह महोसत्व हो भी आयोजित होते हैं। लेकिन इस दौरान चाइनीज मांझे से कई जगह पर दर्दनाक हादसों की खबरें भी आती रहती हैं। इसी बीच जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यहां पुलिस ने करीब 500 चरखियां चाइनीज मांझे की बरामद की हैं। इस मांझे को बेचने की तैयारी की जा रही थी और इसके अलावा इतना ही मांझा बेचा भी जा चुका है।
मौत का मांझा पकड़ने के लिए पुलिस का बड़ा एक्शन
राजस्थान में दस दिन में यह तीसरा बड़ा एक्शन है। इससे पहले सीकर जिले में दो बार में करीब तीन सौ चरखियां बरामद की जा चुकी हैं। मौत के इस मांझे पर संक्राति से पहले यह बड़ा एक्शन है। अब पुलिस अधिकारी उस रास्ते पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जहां से ये मौत का मांझा मंगाया गया है।
कारोबारी ने मौत के मांझे से गोदाम भर रखी थी
दरअसल बीती रात जयपुर की सुभाष चौक थाना पुलिस ने अल्ताफ नाम के एक पतंग कारोबारी को पकडा है। इसके बारे में किसी से सूचना मिली थी कि पुलिस को कि वह मांझा बेच रहा है। पुलिस ने उसके पास बोगस ग्राहक भेजा और जब माल के बारे में जानकारी मिली तो उसे हिरासत में ले लिया। उसके बाद पुराना आमेर रोड पर उसके घर में बने गोदाम से करीब पांच सौ चरखियां बरामद की गई हैं। हर चरखी में करीब दो हजार मीटर से भी ज्यादा डोर है।
इस डोर से जान जाने का खतरा, कई की कट चुकी है गर्दन तक
डीसीपी नोर्थ परिस देखमुख ने बताया कि हम लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो इस तरह की डोर नहीं खरीदें, इस तरह की डोर कोई बेचता है तो पुलिस को सूचना करें। इस डोर से पतंग उड़ाने में जान जाने का खतरा है और जयपुर समेत प्रदेश भर में कई हादसे भी हो चुके हैं। दस दिन में ही तीन लोगों का गला कट चुका है चाइनीज मांझे के कारण.....। देशमुख ने कहा इस पूरे महीने पुलिस लगातार एक्शन लेगी।