सार

राजस्थान में विधानसभा के चुनाव का समय करीब आता जा रहा है जिसके कारण भाजपा और कांग्रेस अपने अपने स्तर पर एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहीं है। इससे राज्य में राजनीतिक महौल गरमा गया है।

जयपुर. राजस्थान की वर्तमान की जो स्थिति है उससे मौजूदा सरकार की मुश्किले वैसे ही कम नहीं हो रही है। साथ ही विधानसभा के चुनाव भी नजदीक ही है, ऐसे में भाजपा और कांग्रेस में वार—पलटवार का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में भाजपा ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक कार्टून लगाया है। जिसे लेकर बवाल मच गया है। सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने इसे निहायत घटिया और शर्मनाक बताया है।

भाजपा ने राजस्थान भाजपा नामक ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर यह कार्टून शेयर किया है। जिसमें सीएम को नींद लेते हुए दिखाया गया है। साथ ही खून, दंगा, बलात्कार, तुष्टिकरण, हत्या और धर्म लिखकर सीएम पर निशाना साधा गया है। साथ ही  लिखा गया कि कहीं हत्या, कहीं बलात्कार, कहीं दंगे और कहीं भ्रष्टाचार। गत साढ़े 3 साल में राजस्थान वालों का कोई दिन ऐसा नहीं गया जब इन खबरों से सामना न हुआ हो। इन हालातों में जब अपराध से राजस्थान जल रहा है तो राज्य के मुख्यमंत्री चैन की नींद ले रहे हैं। इस कार्टून पर लोगों के भी मिले-जुले कमेंट आ रहे हैं।

सीएम के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी  के तीखे बोले,  कहा आलोचना का कौनसा तरीका

सीएम के इस कार्टून पर ओएसडी लोकश शर्मा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने भाजपा और सतीश पूनियां को टेग करते हुए लिखा कि यह आलोचना का कौनसा तरीका है। राजनीति के लिए इस निम्न स्तर पर उतरकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस तरह दिखाना निहायत ही घटिया, शर्मनाक और बेहद निंदनीय है।उन्होने भाजपा के सतीश पूनियां जी  से कहा कि मुख्यमंत्री पद की एक गरिमा होती है जिसे बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है, और आपकी भी यही जिम्मेदरी बनती है कि आप भी इस पद की गरिमा को बनाए रखे और ऐसा कोई भी काम न करे जिससे की आपकी भी छवि धूमिल हो।