सार
राजस्थान में एक युवक ने दूल्हा बनने से 20 दिन पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस घर में कल तक उसकी शादी को लेकर तैयारी कर रहे थे और बारात ले जाने वाले थे। लेकिन अब वह उसकी अर्थी लेकर जाएंगे।
सीकर. राजस्थान का एक परिवार खुशी-खुशी अपने बेटे की शादी की तैयार कर रहा था। हर कोई घर में नई दुल्हन को लाने को उत्साहित था। लेकिन युवक ने दूल्हा बनने से 20 दिन पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जहां कल तक खुशियां थीं, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है।
रात में सबके साथ खाया खाना, सुबह मिली उसकी लाश
दरअसल, यह दुखद घटना मंगलवार रात में सीकर जिले के खादरा गांव में घटित हुई है। जहां दूल्हा रामनिवास सैनी रोज की तरह घरवालों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया। सुबह जब उसके परिजनों ने उसको चाय के लिए बुलाया तो वहां आया। घरवालों ने जब खिड़की से झांककर देखा तो वह पंखे पर बने फांसी के फंदे पर लटक रहा था।
घरवालों ने कहा-वो बहुत खुश था...ऐसा करेगा हमने नहीं सोचा था
आनन-फानन में कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतक को अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। जहां घरवालों ने कहा-सर वह अपनी शादी से बहुत खुश था। उसको किसी तरह से कोई परेशानी नहीं थी। वह रात को हम सबके साथ खाना खाकर सोने गया था। लेकिन वो ऐसा कर लेगा हमने नहीं सोचा था। अब हम दुल्हन से क्या कहेंगे कि उसकी मांग भरने वाला इस दुनिया में नहीं रहा। उसका तो मांग भरने से पहले ही सिंदूर उजड़ गया।
सुसाइड नोट में लिखा-मैं मां के पास जा रहा हूं...
पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है-मैं अपनी मां के पास जा रहा हूं। जिंदगीभर रोने से अच्छा है हम एक ही दिन रो लें...कुछ इस तरह की इमोशनल बाते लिखी हुई हैं। पुलिस ने नोट को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। रामनिवास की मां की पहले ही मौत हो चुकी है।