सार
राजस्थान में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार सवालों के घेरे में है। माफिया के हौसले बुलंद हैं। वह अवैध खनन कर रहे हैं। ऐसी तमाम तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें माफिया अवैध खनन कर रहे हैं। इसे लेकर कहा जा रहा है कि यूपी और एमपी में सरकार के बुलडोजर चल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के शासन वाले राजस्थान में माफिया सरकारी जमीनों पर बुलडोजर चला रहा है।
जयपुर। माफियाओं को लेकर राजस्थान की कांग्रेस (Rajasthan Congress government) सरकार एक बार फिर सवालों के घेरे में है। प्रदेश की राजधानी जयपुर (Jaipur) की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें सरकारी जमीन पर माफिया के अवैध कब्जे और खनन के खेल को दिखाया गया है। प्रदेश की राजधानी, जहां पूरी सरकार बैठी है, वहां 27 हेक्टेयर जमीन में 20 फीट तक गहरी खुदाई कर मिट्टी खनन चल रहा है। जयपुर के गोनेर रोड पर हो रहे खनन की इस तस्वीर पर राजस्थान भाजपा ने सवाल उठाया है।
राजस्थान भाजपा ने ट्वीट की तस्वीर
भाजपा ने एक अखबार में छपी इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा- UP-MP में भाजपा का शासन है, वहां माफिया पर बुलडोजर चल रहा है। राजस्थान में कांग्रेस का शासन है और बुलडोजर माफिया चला रहे है। कभी राम दरबार पर चलता है तो कभी सरकारी भूमि पर... भाजपा के इस ट्वीट पर लोग भी तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह इसीलिए, क्योंकि वहां के तगड़े विपक्ष से सरकारों को पर्याप्त डर है कि यदि अच्छा काम नहीं किया तो जनता साफ कर देगी। लेकिन यहां राजस्थान में तो धरातल पर विपक्ष नाम की कोई चीज है ही नहीं, सो सरकार खूब मजे से वही तो कर रही है, जो उसके मनमाफिक है तो इसमें गलत क्या है। एक अन्य यूजर ने लिखा - जब आएगी सरकार राष्ट्रवादियों की तो यही बुलडोजर उल्टा चलेगा और इन्हीं के घरों और आफिसों को ढहा देगा।
यह भी पढ़ें बुलडोजर को लेकर युवाओं के साथ महिलाओं में बढ़ रहा क्रेज, हाथों में बनवा रही डिजाइन
यूपी में योगी और एमपी में शिवराज चला रहे बुलडोजर
बुलडोजर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुराना नाता है। पहली बार सत्ता में आने के बाद उन्होंने माफिया पर इस कदर बुलडोजर चलवाए कि उन्हें बुलडोजर बाबा भी कहा जाने लगा। 2022 के यूपी चुनावों के बीच योगी का एक वीडियो आया था, जिसमें योगी हेलिकॉप्टर से सभास्थल जा रहे थे और अपनी सभास्थल पर बुलडोजर दिखा रहे थे। योगी की बुलडोर छवि के बाद हाल ही में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी छवि में बुलडोर जोड़ा है। कई जगह उनके बैनर लगे हैं, जिनमें शिवराज को बुलडोजर मामा कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें पुलिस ने घर के सामने खड़ा कर दिया बुलडोजर, खौफ में दुष्कर्म के आरोपी ने उठाया ये कदम