सार

राजस्थान में साल 2023 की शुरुआत से ही कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। मरुस्थल में सर्दी जमकर कहर बरपाएगी। साल की शुरुआत में ही जयपुर मौसम विभाग ने 10 जिलों में शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया है। 

जयपुर(Rajasthan). राजस्थान में बीते साल की तुलना में साल 2022 में इस बार दिसंबर महीना सबसे कम सर्द रहा है। हालांकि राजस्थान में इस पर कई बार तापमान जमाव बिंदु तक भी पहुंचा। लेकिन मौसम में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बार-बार आए बदलाव के चलते यह स्थिति ज्यादा समय तक नहीं बनी रही। लेकिन अब राजस्थान में साल 2023 की शुरुआत से ही कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। मरुस्थल में सर्दी जमकर कहर बरपाएगी। साल की शुरुआत में ही जयपुर मौसम विभाग ने 10 जिलों में शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया है। 

जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम के मुताबिक प्रदेश में 5 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लेकिन पहाड़ी इलाकों से आने वाली हवा के चलते राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ेगा। 3 जनवरी तक अलवर, भरतपुर, धौलपुर,झुंझुनूं,सीकर, बीकानेर चूरू हनुमानगढ़ नागौर श्रीगंगानगर जैसे इलाकों में शीत लहर चलने और कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी करीब 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। शीतलहर का असर ज्यादा होने से शेखावाटी के फतेहपुर समेत आसपास के इलाकों में तापमान जमाव बिंदु के आसपास दर्ज किया जा सकता है।

दिसंबर में कम रहा पश्चिमी विक्षोभ का असर 
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में इस बार दिसंबर अंत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय तो हुआ। लेकिन उसका असर ज्यादा नहीं रहा। ऐसे में नमी के चलते वायुमंडल में कोहरे का असर हुआ है। वहीं यदि अब भी साल की शुरुआत में यदि कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश होती है तो राजस्थान में सर्दी का असर और भी ज्यादा बढ़ सकता है। वही आज सुबह कोहरे के साथ-साथ फसलों पर ओस की बूंदे भी देखने को मिली। किसानों का कहना है कि अब वापस पाला पड़ने की संभावना बढ़ चुकी है। आज प्रदेश के सबसे ठंडे इलाके फतेहपुर की बात करें तो यहां तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें...

शॉकिंग क्राइमः राजस्थान में हाथी दांत की हो रही स्मगलिंग, इस जिले में हुआ लाखों का माल बरामद