सार

मामले में जब पंचायत बुलाई गई तो दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। बताया जा रहा है कि युवक-युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि हादसे के बाद से आरोपी फरार हैं और पुलिस उनककी जांच में जुटी है। 

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में एक प्रेमी द्वारा विवाहिता प्रेमिका को उसके ससुराल से भगा ले जाने का विवाद हत्या तक पहुंच गया। गुस्साए पीहर पक्ष के लोगों ने युवक के परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें उसके पिता की मौत हो गई। जबकि मां अब भी अस्पताल में उपचाराधीन है। मामला छत्तरगढ़ थाना इलाके का है। जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

घर में घुसकर किया हमला
छत्तरगढ़ थाना अधिकारी जयकुमार ने बताया कि घटना पांच एडब्ल्यूएम की है। जहां एक युवक व युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के घरवालों को जानकारी मिली तो दो महीने पहले उसकी शादी घड़साना में कर दी। जिसके बाद प्रेमी युवक उसके ससुराल पहुंच गया और उसे वहीं से भगाकर ले गया। जिसकी उसके ससुराल पक्ष ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पर जब युवती के पीहर पक्ष को युवती के प्रेमी के साथ भाग जाने की जानकारी मिली तो उन्होंने उसके घरवालों को उलाहना देते हुए पंचायत बिठाई। लेकिन, वहां मामला ज्यादा बिगड़ गया। दोनों पक्षा में विवाद इतना गहरा गया कि शुक्रवार रात को युवती के घरवाले  पांच एडब्ल्यूएम स्थित युवक के घर पहुंच गए। जहां उन्होंने उसके घरवालों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

जिसमें युवक के पिता अमीर खान व मां सतन को गंभीर चोट आई। जिन्हें मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान पिता अमीर खान की मौत हो गई। जबकि सतन का अब भी उपचार जारी है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल इलाज चल रहा है। 

आरोपी फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिनके खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।  मृतक अमीर खां का शव भी पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

इसे भी पढ़ें- फर्श पर बैठकर तो कभी बच्चों के साथ खेलकर काम करता है ये IAS, वर्किंग स्टाइल की राजस्थान में हो रही है तारीफ