सार
राजस्थान में छुट्टी का दिन यानि संडे हादसों वाला दिन साबित हुआ। अकेले सीकर जिले में तीन जगह सड़क हादसे हुए जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में संडे के दिन सड़कें तीन जगह खून से सन गई। यहां तीन सड़क हादसों में एक महिला व एक मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई। करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा पलसाना, नीमकाथाना व सीकर के रामू का बास तिराहे के पास हुआ। जिसमें नीमकाथाना में हुए हादसे में एक मां- बाप ने इकलौता बेटा खो दिया।
रोडवेज व कार की भिडंत में दो की मौत, कई घायल
सीकर में एनएच 52 स्थित रामू का बास तिराहे के पास सरदारशहर डिपो की रोडवेज बस व कार की भीषण टक्कर में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। बस में सवार 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। एएसआई जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक जयपुर के मानेसर निवासी विष्णु सैनी पुत्र कैलाश चंद व प्रियांशु सैनी है, जिनके शव एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। जबकि घायलों का एसके अस्पताल में उपचार चल रहा है।
टायर फटने से श्रद्धालु की मौत, सात घायल
इधर, पलसाना में शाम को उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी एक ईको वेन शाम को टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी सुनीता गुप्ता पत्नी परमात्मा गुप्ता की मौत हो गई। जबकि सात अन्य सवार घायल हो गए। घायलों को पलसाना अस्पताल ले जाने पर तीन घायलों को सीकर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार वेन सवार यात्री गोरखपुर से खाटूश्यामजी व सालासर दर्शनों के लिए आए थे। जो खाटूश्यामजी दर्शन कर किराये की वेन लेकर सालासर गए थे। वहां से वापस लौटते समय वे हादसे का शिकार हो गए।
15 वर्षीय इकलौते बेटे की मौत
इधर, नीमकाथाना के दरीबा में सुबह तेज रफ्तार कैंपर ने बलारा के पास ऑटो को टक्कर मार दी। घटना मेंं ऑटो में सवार 15 वर्षीय विजेन्द्र पुत्र प्रकाश चंद की मौत हो गई। जिसके शव का बाद में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक विजेन्द्र अपने पिता का इकलौटा बेटा था।