सार

राजस्थान के चुरू में सरदारशहर थाने में पुलिस कस्टडी में हुई एक युवक की मौत के बाद उसकी भाभी के आरोप ने सनसनी फैला दी है। उसने पुलिसकर्मियों पर गैंग रेप का आरोप लगाया है। मामला तूल पकड़ते देख सरकार ने SP को हटा दिया है। वहीं 8 पुलिसकर्मी को निलंबित और 26 को लाइन हाजिर किया गया है। 
 

चुरू. राजस्थान के चुरू के सरदारशहर थाने की पुलिस पर एक महिला ने गैंग रेप का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। जयपुर के SMS हॉस्पिटल में भर्ती पीड़िता ने पुलिस को पत्र लिखकर यह आरोप लगाया था। उल्लेखनीय है कि इस महिला के देवर को पुलिस चोरी के इल्जाम में उठाकर ले गई थी। कस्टडी के दौरान युवक की मौत हो गई थी। अब महिला ने आरोप लगाया कि देवर के बाद पुलिस उसे भी उठाकर ले गई थी। थाने में पुलिसवाले उसे लटकाकर पीटते थे। उसके पैरों के नाखून तक उखाड़ दिए। आंखें फोड़ डालीं।

 

7 दिन तक लगातार किया रेप 

इसके बाद शनिवार को महिला के बयान दर्ज किए गए। महिला ने बताया कि 3 जुलाई को सरदारशहर थाने की पुलिस ने उसे उठाया। फिर 10 जुलाई को घर छोड़ने से पहले अलग-अलग जगहों पर उसके साथ गैंगरेप किया। शनिवार को ही पीड़िता के पति और मृतक के भाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। मामला तूल पकड़ते देख राजस्थान सरकार ने चुरू के एसपी राजेंद्र कुमार को हटा दिया है। वहीं सरदारशहर के सीओ भंवरलाल को निलंबित किया गया है। 

डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया, 'सरदारशहर के थानाधिकारी सहित 8 पुलिसवालों को निलंबित किया गया है। पुलिस थाने के बाकी 26 लोगों के स्टाफ को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले की न्यायिक जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच को जांच के निर्देश दिए गए हैं।