सार
गर्मी के मौसम की अभी शुरूआत हुई है, लेकिन राजस्थान के कई इलाके अभी से भीषण गर्मी की चपेट में हैं। यहां का तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के रेड अलर्ट जारी कर रखा है।
सीकर. राजस्थान में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। लू के थपेड़ों के साथ बढ़ती तपन ने आमजन को बेहाल कर दिया है। रविवार को भी श्रीगंगानगर 41.4 डिग्री तापमान के साथ तो शेखावाटी 40 डिग्री तापमान के साथ तप रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में आगे भी भीषण लू के साथ गर्मी का अलर्ट जारी किया है। जिससे आगामी दिनों में भी गर्मी से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही।
आज रेड अलर्ट, कल से येलो व ऑरेंज
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने रविवार को कई जिलों में भीषण लू की आशंका जताई है। इसके लिए केंद्र ने प्रदेश के झुंझुनूं, अलवर, गंगानगर, बीकानेर व चूरू जिले में अति तेज लू का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि जयपुर ,टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर जिले में तेज लू का ऑरेंज तथा अजमेर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, जोधपुर, नागौर व पाली जिले में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह सोमवार को अलवर, गंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर व चूरू जिलों के लिए मौसम विभाग ने भीषण लू का ऑरेंज तथा बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, कोटा, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, सीकर, जोधपुर, हनुमानगढ़, नागौर, पाली व जालौर जिले के लिए लू का येलो अलर्ट घोषित किया है।
चार दिन तक चलेगी लू, जयपुर में 42 डिग्री तक तापमान
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में लू का असर फिलहाल कम से कम चार दिन तक रहेगा। इस दौरान राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहेगा।