सार

राजस्थान के सीकर शहर से बड़ी खबर आई है। सीकर में देर रात माइंस में काम करने के दौरान ब्लास्ट लगाने में मिस मैनेजमेंट का खामियाजा वहां पर मौजूद स्टाफ को भुगतना पड़ा। दरअसल विस्फोट इतना तेज हुआ कि नुकीले पत्थर कंटेनर की बॉडी तोड़ कर अंदर आने लगे।

सीकर(Rajasthan). राजस्थान के सीकर शहर से बड़ी खबर आई है। सीकर में देर रात माइंस में काम करने के दौरान ब्लास्ट लगाने में मिस मैनेजमेंट का खामियाजा वहां पर मौजूद स्टाफ को भुगतना पड़ा। दरअसल विस्फोट इतना तेज हुआ कि नुकीले पत्थर कंटेनर की बॉडी तोड़ कर अंदर आने लगे। माइंस से कुछ दूरी पर कंटेनर के अंदर बैठ कर बातें करते स्टाफ के तकरीबन 15 लोग भी इस हादसे में घायल हो गए। कंटेनर के अंदर बैठे एक मजदूर का पैर कट गया। 

मामला राजस्थान के सीकर का है। यहां के नीमकाथाना के महवा इलाके में त्रिमूर्ति माइंस है। माइंस में काम चल रहा था और पत्थरों को तोड़ा जा रहा था। रात करीब 9:00 बजे ब्लास्टिंग का काम लगभग पूरा हो चुका था और उसके बाद सारा स्टाफ अपने घर जाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन लास्ट ब्लास्टिंग के समय अचानक बड़ी घटना हुई। ब्लास्टिंग के समय करीब 15 लोगों का स्टाफ एक कंटेनर में बैठा हुआ था, ताकि ब्लास्ट से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ब्लास्ट इतनी तेज हुआ कि कंटेनर की मोटी चादर भी कागज की तरह फट गई।  कंटेनर में तीन से चार जगह बम की तरह पत्थर आए और उन्होंने मोटी चादर में छेद कर दिया।   

पत्थर लगने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल
माइंस में हुए विस्फोट के बाद टूट कर निकले पत्थरों के लगने से कई लोग घायल हो गए। कंटेनर में बैठे श्री चंद सैनी,कैलाश सैनी, हेतराम सैनी, ब्लास्ट ऑपरेटर अंगद समेत पांच से 6 कर्मचारी घायल हो गए।  अंगद का पैर लगभग कटकर अलग हो गया । वह कंटेनर में आगे की और बैठा था।  वह जिस ओर बैठा था वहीं पर पत्थर इतनी तेज आया कि  कागज की तरह लोहे की मोटी चादर को फाड़ कर अंदर आ गया।    

अस्पताल में चल रहा इलाज 
इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। माइंस के मालिकों को भी सूचना दी गई और देर रात कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 5 से 6 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं।  जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद फिलहाल माइंस में चल रहे काम को बंद कर दिया गया है । कर्मचारियों ने कहा कि इस माइंस में ऐसा पहली बार हुआ है कि ब्लास्ट लगाने में मिसमैनेजमेंट हुआ हो।