सार

डीसीपी(ट्रैफिक) से DIG के पद पर प्रमोशन होने के बाद राहुल प्रकाश ने पेश की मिसाल। बराबरी का सम्मान देने दो सफाई कर्मचारियों से लगवाए स्टार।
 

जयपुर, राजस्थान. सिर्फ कहनेभर से किसी इंसान को बराबरी का दर्जा नहीं मिल जाता। उसके लिए खुद आगे आना पड़ता है। इसी सोच के साथ जयपुर के पुलिस अफसर ने प्रमोशन होने पर सफाई कर्मचारियों से कंधे पर स्टार लगवाए।


यह हैं राहुल प्रकाश। राहुल प्रकाश का डीसीपी(ट्रैफिक) से डीआईजी के पद पर प्रमोशन हुआ है। अपने प्रमोशन की खुशी इस पुलिस अफसर ने अपने विभाग में काम करने वाले छोटे-छोटे कर्मचारियों के साथ मनाई। इसके साथ ही उन्होंने दो सफाई कर्मचारियों के अपने कंधे पर प्रमोशन के स्टार लगवाए।


राहुल प्रकाश ने कहा कि ऐसा करवाकर वे गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने दोनों कर्मचारियों से कहा, 'मैं आपके द्वारा सम्मानित होकर गौरवांवित महसूस कर रहा हूं।' पुलिस अफसर ने ऐसा इसलिए किया, ताकि सबको इंसान के तौर पर बराबरी का दर्जा मिल सके। पुलिस अफसर ने दो टूक कहा, 'कोई छोटा या बड़ा नहीं होता।'