सार

राजस्थान के जयपुर में 5 अगस्त के दिन पुलिस से भिड़ गए बदमाश, कनपटी पर तानी बंदूक। उसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में बदमाशों को सिखाया सबक। रास्ते से निकलने वाले लोग फाइट सीन का बनाने लगे वीडियो...

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपराध चरम पर है । प्रदेश में पिछले सालों में जितने अपराध नहीं हुए उतने अपराध राजस्थान में शुरुआती 7 महीनों में हो चुके हैं । क्राइम के मामले में राजस्थान ने इस साल नया रिकॉर्ड कायम किया गया है। ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं।  साथ ही पुलिस ने अपने ही विभाग में कई छोटी-छोटी टीमें बनाई हैं, जिनका काम आम जनता के बीच में घुल मिलकर रहना और इस दौरान बदमाशों की पहचान करना है। 

पुलिस टीम ने वारदात से पहले पकड़े आरोपी
 इसी तरह की एक टीम ने आज यानि शुक्रवार 5 अगस्त के दिन जयपुर में बड़ी वारदात होने से पहले ही गैंगस्टर की पूरी टीम पकड़ ली।  पकड़े गए चार गैंगस्टर एमपी के मुरैना जिले के रहने वाले हैं और वे जयपुर में एक बड़े ज्वेलर को लूट कर उसकी हत्या करने की तैयारी में आए थे। लेकिन पुलिस टीम को सूचना मिली और पुलिस टीम ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में बीच सड़क घेराबंदी कर हथियारों से लैस  गैंगस्टर पर नकेल कस दी।  इस दौरान एक गैंगस्टर ने पुलिस इंस्पेक्टर को भी गन पॉइंट पर ले लिया। लेकिन अंत में पुलिस वालों ने चारों को दबोच ही लिया। जयपुर शहर की करधनी थाना पुलिस और जिले की स्पेशल टीमों ने मिलकर यह कार्रवाई की है । 

इंस्पेक्टर की कनपटी पर तान दी थी रिवाल्वर कहा था, समय हो गया अब तुम्हारा 
दरअसल जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने करधनी क्षेत्र से आज दोपहर में चार बदमाश पकड़े हैं । चारों मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के निवासी हैं और करीब 2 साल पहले जयपुर में झोटवाड़ा क्षेत्र में एक ज्वेलर के यहां बड़ी डकैती की थी । उसके बाद उसे गोली मार दी थी।  चारों डकैतों को पुलिस ने कुछ महीनों में गिरफ्तार किया था और उसके बाद जयपुर सेंट्रल जेल में सभी को बंद कर दिया गया था। लेकिन कुछ दिनों में जमानत मिलने के बाद यह सभी बदमाश वहां से निकले और राजस्थान छोड़कर गुजरात भाग गए । गुजरात और गुजरात के बाहर बिहार में भी इन्होंने डकैती की । उसके बाद अब वापिस यह चारों जयपुर पहुंचे थे, और जल्द ही करधनी क्षेत्र में रहने वाले एक बड़े ज्वैलर को टारगेट करने वाले थे। 

पुलिस ने ये हथियार किए बरामद

थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हथियारबंद जवानों के साथ यह रेड की है। लेकिन बदमाशों ने मुझे टारगेट किया और कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी। गनीमत रही कि साथियों ने बचाया नहीं तो कुछ गड़बड़ हो सकती थी। करधनी पुलिस ने बताया कि 4 बदमाशों के पास से दो पिस्टल , तीन मैगजीन, 13 जिंदा कारतूस , दो एयर गन,  लाठी-डंडे और एक बोलेरो गाड़ी मिली है।

करधनी पुलिस ने आगे बताते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए बदमाश पंकज उर्फ ढोलू, संतोष उर्फ पुछु तथा भूपेश कुमार और तरुण है। चारों के पास से बड़ी संख्या में हथियार मिले हैं। पुलिस ने बताया कि तरुण के अलावा तीनों बदमाशों पर कुल मिलाकर 54 केस दर्ज है। यह केस राजस्थान, एमपी और गुजरात में दर्ज है।

यह भी पढ़े- 2 साल के बच्चे के रोने पर फूफा को आ गया गुस्सा, काट दिया मासूम का गला