सार
राजस्थान के जयपुर शहर में ठगी का बड़ा केस सामने आया है। यहां एक दोस्त ने अपनी लक्जरी लाइफ को दिखा उसे भी करोड़पति बनने के सपने दिखाएं और फिर दूसरे दोस्त के साथ इतनी बड़ी ठगी की है कि पीड़ित अब थाने के चक्कर काट रहा है।
जयपुर (jaipur). राजस्थान के जयपुर शहर के मानसरोवर इलाके में रहने वाले नवीन के साथ करीब 27 लाख रुपए का फ्रॉड हुआ है। उसे उसके साथ ही काम करने वाले लोगों ने करोड़पति बनने के सपने दिखाए और इन सपनों के चक्कर में वह लाखों रुपया गवां के सड़क पर आ गया। पूरे घटनाक्रम की जांच अब मानसरोवर थाना पुलिस कर रही है।
मार्केटिंग कंपनी में काम करता है पीड़ित, वहीं मिले 3 आरोपी
मानसरोवर पुलिस ने बताया कि नवीन मानसरोवर क्षेत्र में एक कंपनी में काम करता है। मार्केटिंग का काम करने वाली इस कंपनी में उसके साथ अमित, आदेश और रंजीत भी काम करते हैं। नवीन ने पुलिस को बताया कि अमित क्रिप्टो करेंसी का भी काम करता था। वह और आदेश मिलकर नवीन को क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करने की बात कहते थे। लेकिन नवीन क्रिप्टो के बारे में जानकारी नहीं रखता था इसलिए उसने इन्वेस्ट करने से मना कर दिया था।
लक्जरी जिंदगी के सपने दिखा ठग लिए लाखों
मना करने के बाद भी नवीन के मन में कहीं ना कहीं अमित और आदेश की लाइफ स्टाइल थी। पुलिस ने बताया कि अमित 50 लाख रुपए की ऑडी मेंटेन करता था और साल में करीब 6 महीने दुबई रहता था। अमित और आदेश ने नवीन को बताया कि यह सारा पैसा उन लोगों ने क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करके ही बनाया है। नवीन ने कहा कि वह क्रिप्टो के बारे में जानकारी नहीं रखता, तो अमित ने कहा कि वह सब कुछ सिखा देगा। ऐसा कहकर अमित ने नवीन से कैश और बैंक में 27 लाख रुपए से ज्यादा ले लिए।
पीड़ित उतरा मुंह लिए शिकायत करने पहुंचा थाने
अब कुछ दिन बीतने लगे, कुछ सप्ताह बीतने लगे और कुछ महीने बीत गए। ना तो नवीन को मुनाफा मिला और ना ही उसे उसका मूल वापस मिला। नवीन ने जब अमित और रंजीत से पैसा लौटाने की बात कही तो वे लोग उसे टरकाते रहे। जब थोड़ी गर्मा गर्मी हुई तो उन लोगों ने पैसा लौटाने से इनकार कर दिया। अब नवीन ने मानसरोवर थाने में केस दर्ज कराया है। पता चला कि जिस कंपनी में वो काम करते थे केस दर्ज होने के बाद उन लोगों ने काम पर आना ही बंद कर दिया है। फिलहाल पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस को पता चला कि अमित दुबई चला गया है और उसके दोनों साथी भी गायब हैं।