सार

राजस्थान में नए साल के जश्न के चलते किसी तरह की अशांति प्रिय घटना ना हो इस  लिए प्रदेश की पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। इनको पढ़ने के बाद ही न्यू ईयर सेलीब्रेट करने निकले नहीं तो नए साल में ही जेल जाना पड़ सकता है। 

जयपुर (jaipur). नया साल मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान पुलिस (rajasthan news)का पहले यह संदेश पढ़ ले। राजस्थान पुलिस ने नया साल मनाने से पहले लोगों के लिए संदेश जारी किया है कि अगर शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिले और बेवजह हुड़दंग करते हुए मिले तो नया साल आपको हवालात में मनाना पड़ सकता है।

नहीं बर्दाश्त की जाएगी लापरवाही
डीजीपी उमेश मिश्रा का कहना है कि आज रात 8:00 बजे से लेकर कल सवेरे 10:00 बजे तक के बीच किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।फिर चाहे वह कोई भी हो,राजस्थान पुलिस में नए साल के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी किए गए हैं । प्रत्येक जिले के पुलिस अधीक्षक को अपने क्षेत्र में व्यस्त के लिए कहा गया है (new year 2022)। साथ ही जिले के एसपी को भी रात 8:00 बजे से सवेरे तक गश्त पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

थाने में रुकने वाला स्टॉफ रहेगा गश्त पर
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में 1लाख पुलिसकर्मी है। इनमें से करीब 70 फ़ीसदी स्टाफ पुलिस थानों में ड्यूटी देता है। पुलिस थानों में लगे स्टाफ में से करीब 40 हजार पुलिसकर्मियों को आज अतिरिक्त गश्त पर उतारा गया है। उनकी मदद के लिए पुलिस लाइन से भी पुलिसकर्मियों की टीमें तैनात की गई है।

प्रदेश के हर चौराहों पर दिखेगी पुलिस
राजस्थान के 2 हजार से भी ज्यादा चौराहों पर पुलिस टीमों की तैनाती की गई है। हर बड़े चौराहे पर 3 से लेकर 5 पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई है, ताकि हुड़दंग करने वाले अन्य लोगों को परेशान ना कर सके। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि कोरोना के कारण 2 साल तक अधिकतर जगहों पर जश्न नहीं मनाया गया था। जिन जगहों पर पिछले 2 सालों में जश्न मनाया गया वहां भी बेहद कम संख्या में लोग आए थे। 2 साल के बाद अब कोरोना की पाबंदिया पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। ऐसे में पूरे प्रदेश में बड़े जश्न की तैयारी चल रही है ।

पुलिस ने कर ली है ये तैयारी, जाना पड़ सकता है जेल
लेकिन रंग में भंग ना पड़े और किसी की प्राइवेसी में खलल ना हो इसकी जिम्मेदारी पुलिस के साथ साथ ही आम पब्लिक की भी है। डीजीपी ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले, हुड़दंग करने वाले, जनता को परेशान करने वाले ,बेवजह न्यूज़ सेंस क्रिएट करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आज की रात प्रदेश के हर जिले में पुलिस कर्मियों की टीम के साथ ही ब्रेथ एनालाइजर लिए हुए पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं। ड्रिंक एंड ड्राइव किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 उल्लेखनीय है कि हर साल नए साल के जश्न से पहले राजस्थान पुलिस राजस्थान में बड़ी संख्या में गश्त बंदोबस्त करती है, ताकि किसी को परेशानी ना हो उसके बावजूद भी हर साल 31 दिसंबर की रात करीब 1500 सौ से 2000 लोग पुलिस के नियम तोड़ने के चलते गिरफ्तार किए जाते हैं और नए साल की पहली सुबह उनकी हवालात में होती है।