सार
भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने व सरप्राइज देने के लिए झालाना सफारी दिखाने वाले थे, लेकिन इस वजह से उनका पूरा प्लान फैल हो गया। इसके बाद वे दुखी मन से मुंबई के लिए रवाना हो गए। जानिए क्या रही वजह...
जयपुर (jaipur). मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंललि का जन्मदिन मनाने के लिए राजस्थान आए। सवाई माधोपुर और जयपुर शहर की खूबसूरती निहारी, लेकिन जयपुर में हो सबसे अहम काम करने की उनकी इच्छा थी वह एन वक्त पर नहीं हो सका। वे और उनका परिवार दुखी मन से एयरपोर्ट पहुंचा और फिर मुंबई के लिए उड़ गया। दरअसल दस नवम्बर यानि कल डॉक्टर अंजिली तेंदुलकर का जन्मदिन था। सचिन और उनकी पत्नी अंजलि परिवार के बेहद नजदीकी दोस्तों के साथ आठ नवम्बर को जयपुर आए थे। मास्टर ब्लास्टर अपनी पत्नी को उनक जन्मदिन पर सरप्राइज देना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
पत्नी को स्पेशल फील कराने को बने ड्राइवर
दरअसल जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सफेद रंग की मर्सडीज चलाकर वे जयपुर से सवाई माधोपुर के रणथंभोर पहुंचे। पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए वे अपनी पत्नी के डा्रईवर बने। रणथंभोर के सबसे महंगे पांच सितारा होटल में आठ और नौ नवम्बर को ठहरे। दो बार रणथंभोर में साईट सीन किया। बाघिन नूरी को देखकर रोमाचिंत हुए और कई घंटे रणथंभोर में गुजारे। उसके बाद असली सरप्राइज जयपुर में था।
झालना सफारी था सरप्राइज गिफ्ट, बारिश ने सारा खेल बिगाड़ा
जयपुर में दस नवंबर यानि कल सवेरे वे पहुंचे और उसके बाद दोपहर में उनका झालाना सफारी देखने का कार्यक्रम था। यही पत्नी के लिए स्पेशल उपहार था। लेकिन दोपहर करीब एक बजे के आसपास इतनी जोरदार बारिश हुई जयपुर में कि सारा कार्यक्रम चौपट हो गया। वे होटल में ही ठहरे रहे। उसके बाद शाम करीब चार बजे के बाद दुखी मन से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से मुंबई के लिए उड़ गए। वे पहली बार झालाना लेपर्ड सफारी देखने आए थे। लेकिन पहली बार का मौका अभी नहीं आया।