सार

राजस्थान में बेरोजगार युवाओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरने में सहयोग के लिए पहुंचे, साथ ही इसकी अगुवाई भी कर रहे है। पहले अजमेर नेशनल हाइवे रोका अब सीएम हाउस की और बढ़ रहे।

जयपुर. राजस्थान में बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जयपुर में बड़ा प्रदर्शन चल रहा है। हाइवे जाम कर दिया गया है और अब यहां से सीएम हाउस तक पैदल जाकर वहां बवाल करने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के लिए आग में घी का काम सासंद किरोड़ी लाल ने कर दिया है। वे इस धरने और प्रदर्शन की अगुवाई करने दौसा जिले से जयपुर आ गए हैं और बेरोजगारों को लीड कर रहे हैं। अजमेर हाइवे जाम कर दिया गया है और पुलिस ने बल प्रयोग करने की तैयारी कर ली है। 

चार महीने से जारी है बेरोजगारों का जयपुर में धरना 
दरअसल चार महीने से यह धरना चल रहा है। एक अप्रेल से जयपुर के शहीद स्मारक पर बैठकर सीएचए अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। सीएचए वे लोग हैं जिन्हें कोरोना काल के दौरान सरकार ने मेडिकल स्टाफ के सपोर्ट के लिए रखा था। जैसे जैसे प्रदेश से कोरोना कम होने लगा इन्हें हटाया जाने लगा। वर्तमान में करीब सभी सीएचए हटा दिए गए हैं। ये लोग एक अप्रेल से लगातार धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हे हटाने के लिए पुलिस ने कई बार बल प्रयोग किया है लेकिन ये वापस आ डटे हैं। 

भाजपा का सपोर्ट, सरकार के खिलाफ घेराबंदी शुरु
आज जयपुर के बाहरी क्षेत्र में स्थित महापुरा में यह आंदोलन और प्रदर्शन चल रहा है।  अजमेर हाइवे के नजदीक स्थित महापुरा में आज भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा भी पहुंचे हैं और उसके बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी यहां आ पहुंचे हैं। इन लोगों ने मिलकर सीएम हाउस घेरने की तैयारी कर ली है। हजारों की संख्या में सीएचए इनके साथ हैं। फिलहाल अजमेर रोड को ब्लॉक कर दिया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि रोड ब्लॉक खोल दें नहीं तो बल प्रयोग होगा। सांसद किरोडी और विधायक रामलाल अगुवाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- झारखंड में लोगों ने 3 महिलाओं को मार डाला, दी ऐसी खौफनाक सजा की खून से सन गईं लाशें