सार

राजस्थान में 'मौत का कुंआ': चार दिन पहले दो बच्चों सहित मिले पांच शव का मामला अभी तक पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी की आज फिर एक कुएं में दो साल की मासूम के साथ मिला मां का शव, गांव में फैली दहशत 

जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिले( Jaipur district) के दूदू गांव में दो बच्चों सहित तीन बहनों के कुएं में मिले शव के चार दिन बाद अब दो साल की मासूम बेटी सहित मां का शव कुएं में मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बार शव सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा के कुम्हारिया गांव में मिले हैं। जहां मां ने पहले तो अपनी दो साल की मासूम बेटी को कुएं में फेंक दिया। बाद में खुद भी कूदकर जान दे दी। सुबह जब दोनों के शव कुंए में मिले तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कुएं से बाहर निकलवाकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम की कवायद शुरू की गई। 

शाम से ही मां बेटी गायब थी घर से
चौथ का बरवाड़ा पुलिस के अनुसार मृतका कुम्हारिया गांव निवासी मां बाबूड़ी पत्नी दिलखुश गुर्जर व उसकी बेटी अर्पिता है। बाबूड़ी सोमवार शाम को ही अर्पिता को अपने साथ लेकर घर से निकल गई थी। जो रात को वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश भी की। पर वह कहीं नजर नहीं आई। इसी बीच सुबह कुंए में मां बेटी के शव मिलने की सूचना मिली। जाकर देखा तो दोनों के शव कुएं में तैरते दिखे। मां बेटी के शव कुएं में होने की भनक ग्रामीणों को कुएं के पास पड़ी चप्पल से हुई। चप्पल देखकर ग्रामीणों को कुएं में किसी शख्स के गिरने की आशंका हुई। ऐसे में जब झांककर देखा तो उसमें बाबूड़ी व अर्पिता के शव दिखे। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। 

घरेलु विवाद में सुसाइड करने की आशंका

पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम कराने  के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक तौर पर इसे घरेलू विवाद के कारण सुसाइड केस माना जा रहा है। मामले का वास्तविक कारण का पता जांच के बाद  ही चल  पाएगा। इसके साथ ही पुलिस मर्डर के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच के लिए घर वालों के बयान भी ले रही है।

चार दिन में दूसरा कांड

राजस्थान में कुए में शव मिलने का चार दिन में ये दूसरा बड़ा मामला है। इससे पहले जयपुर के दूदू में सनसनीखेज घटना हुई थी जहां तीन बहनों काली देवी, कमलेश और ममता ने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। जिनमें से दो बहनें गर्भवती भी थी। मामले में पुलिस की जांच चल ही रही थी कि इसी बीच कल हुई इस दूसरी घटना ने पूरे अंचल को दहला दिया है।


इसे भी  पढ़े- पढ़ना चाहती थीं बहनें, पतियों को सहन नहीं, सास कहती-पढ़ लिखर काई करेली तने जूल्हो चौको ही छे, इसलिए चुनी मौत