सार

राजस्थान में मानसून एक बार फिर एक्टिवेट हो गया है, जो कि गुरुवार के दिन भी जारी रहेगा। राज्य के ज्यातादर पूर्वी हिस्से में इसका असर देखने को  मिल रहा है। यहां के लिए मौसम विभाग ने यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जानिए आपके जिलें के ताजा हाल।

जयपुर. राजस्थान में मानसून की मेहरबानी गुरुवार को भी जारी रहेगी। आज भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम तो कहीं भारी से अति भारी बारिश होगी। हालांकि इसका असर पूर्वी राजस्थान में ही ज्यादा रहेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है। 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज मानसूनी गतिविधियां ज्यादातर पूर्वी राजस्थान में ही देखने को मिलेगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर व उदयपुर में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा व टोंक में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की तथा पूर्वी राजस्थान के ही बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ व सवाई माधोपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कमजोर हुआ मानसूनी तंत्र
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बरसात की संभावना वाला मानसूनी तंत्र का असर आज ही ज्यादा रहेगा। कल से ही इसका असर कम हो जाएगा। ऐसे में बरसात की गतिविधियां अब कल से ही कम हो जाएगी। जो आगामी करीब एक सप्ताह तक कम ही रहेगी। 

तापमान में दर्ज हुई गिरावट
प्रदेश में मानसून के सक्रीय होने से तापमान में फिर कमी दर्ज हुई है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में बरसात बहुत कम होने से तापमान में ज्यादा कमी दर्ज नहीं हुई। यहां अधिकतम तापमान में दो से ढाई डिग्री का अंतर ही दर्ज हुआ। जिसके साथ बुधवार को अधिकतम तापमान  फलौदी में 38.6, जैसलमेर में 38.1 तथा बीकानेर में 38 डिग्री दर्ज। जो पिछले सप्ताह 41 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं, पूर्वी राजस्थान में बारिश के बाद तापमान में पांच डिग्री तक की कमी दर्ज हुई है।

यह भी पढ़े- राजस्थान सरकार 1.33 करोड़ महिलाओं को देगी स्मार्टफोन, 3 साल तक इंटरनेट भी फ्री...जानिए कैसे और किन्हें मिलेगा