सार

राजस्थान में नए साल की शुरूआत में ही कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश के कई इलाकों में तापमान जमाव बिंदु के करीब रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जानिए अपने जिले के मौसम का हाल।

जयपुर (jaipur). नया साल शुरुआत होने के साथ ही राजस्थान में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है। आज राजस्थान (rajasthan news) के कई इलाकों में तापमान जमाव बिंदु के करीब दर्ज किया गया है। वहीं करीब सात से आठ शहरों में सुबह कोहरा छाया रहा। ऐसे में विजिबिलिटी करीब सौ से डेढ़ सौ मीटर तक रही। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में इस सप्ताह कड़ाके की सर्दी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। फिलहाल इस सप्ताह तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। वही राजस्थान के कई इलाकों में तापमान जमाव बिंदु के नीचे यानी माइनस में दर्ज किया जा सकता है। 

इन जिलों में जमाव बिंदु तक पहुंचा तापमान
प्रदेश में आज तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में 1.2 डिग्री और जयपुर के जोबनेर में भी करीब 1 से 2 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया गया है। वही झुंझुनू, सीकर गंगानगर समेत कई जिलों के ग्रामीण इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा। हालांकि धूप निकलने के बाद एक बार कोहरा छठ गया। लेकिन एक बार फिर सर्द हवाओं का दौर शुरू हो चुका है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में अब इस सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। शीतलहर चलने से राजस्थान में सर्दी का असर और तेज होगा साथ ही तापमान में गिरावट भी होगी। इसके बाद लोकल चक्रवात के चलते मौसम में बदलाव आ सकता है। हालांकि इस सप्ताह तेज सर्दी का दौर जारी रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने बीकानेर, चूरू गंगानगर हनुमानगढ़ सीकर झुंझुनू अलवर समेत करीब एक दर्जन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां अगले तीन से चार दिन तेज सर्द हवाएं चलेगी। विशेषज्ञों की मानें तो इस दौरान सुबह और शाम के समय सबसे ज्यादा सर्दी महसूस होगी। ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों का सर्दी से बचाव होना काफी जरूरी है। राजस्थान में इस सर्दी का असर पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी से बढ़ा है। यदि अभी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होती है तो राजस्थान में दोबारा तापमान में गिरावट होगी।

यह भी पढ़े- WEATHER REPORT: कोहरे की चादर में लिपटा पूरा उत्तरभारत, 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है न्यूनतम तापमान