सार

राजस्थान में एक बार फिर से  मौसम ने करवट बदली है। यहां 2 दिन पहले तक बर्फ जमने लगी थी वहीं अब पश्चिमी डिस्टर्बेंस के चलते पारा बढ़ने लगा है। इससे लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली है। जानिए अपने जिलें के ताजा मौसम के हाल।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में सक्रिय हुए एक पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आज दूसरे दिन भी सर्दी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। राजस्थान के कई इलाकों में तापमान में दो से पांच डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राजस्थान में आज करीब 10 जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में आज हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना भी जताई है।

माइनस से 10 डिग्री तक पहुंचा पारा
पूरे प्रदेश में मौसम में सबसे बड़ा चेंज आज सीकर जिले के फतेहपुर में हुआ है। सीकर जिले के फतेहपुर में जहां 2 से 3 दिन पहले तापमान माइनस 2 डिग्री तक पहुंच चुका था। वहां आज रात का पारा करीब 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। तापमान में आए इस बदलाव के चलते राजस्थान के लोगों को एक बार लंबे 80 के बाद भले ही राहत मिली हो लेकिन यह राहत ज्यादा दिनों के लिए नही है। 

कड़ाके की सर्दी वाला होगा नया साल
राजस्थान के लिए यह नया साल हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का होगा। राजस्थान में अब कल कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। वही जयपुर मौसम केंद्र के राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 1 जनवरी और 2 जनवरी को राजस्थान के सीकर झुंझुनू चूरू अलवर समेत कई इलाकों में तो शीत लहर चलने की संभावना है। इस शहर के चलने से कड़ाके की ठंड का एहसास तो होगा ही। साथ ही तापमान में गिरावट भी आएगी।

मावठे की बारिश  बढ़ाएगी ठंड
मौसम के मौजूदा पैटर्न को देखे तो राजस्थान में इस बार दिसंबर महीने में  ही कड़ाके की सर्दी रही है। लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होता है और इसका असर लंबे समय तक बना रहता है तो राजस्थान में मावठ की बारिश होने के साथ ही तेज सर्दी का असर शुरू होगा। ऐसे में जनवरी अंत तक लोगों को तेज सर्दी का एहसास हो सकता है। लेकिन यदि लंबे समय तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव नहीं रह पाया तो दिसंबर के बचे दिनों में भी तेज सर्दी के कोई आसार नहीं है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में केवल एक दिन और पड़ेगी कड़ाके की सर्दी: फिर 1 साल करना होगा इंतजार, देखिए कैसे जम गई बर्फ