सार
जयपुर जिला परिषद की बैठक में उस वक्त जमकर हंगामा हुआ, जब ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) कृष्णा माहेश्वरी भरी मीटंग में फूट-फूट कर रोने लगी। उन्होंने सदन में जिला परिषद CEO से कहा-में अपने प्रधान पति की प्रताड़ना से परेशान हो चुकी हूं, कोई तो मेरा यहां से तबादला करो दो।
जयपुर. जयपुर जिले में जिला परिषद की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बीडीओ और प्रधान एक दूसरे से उलझ गई, माइक छीनती रहीं, एक दूसरे को चुप कराती रहीं। हंगामा मचा तो बीडीओ रोने लगी और उसके बाद बैठक को कुछ देर के लिए खत्म कर दिया गया। यह बैठक चाकसू पंचायत समिती की थी। बीडीओ रोते हुए बोली कि इतना परेशान हो चुकी हूं कि अब तो तबादला कर दो मेरा, इनके साथ काम नहीं किया जा सकता। बीडीओ अपने बच्चों की कसम खाती हुई रोती रही, बाद में उनके अफसर उन्हें अपने साथ ले गए। इस पूरे मामले के बाद अब अफसरों का कहना है कि जांच के लिए कमेटी बना रहे हैं, जांच में ही सामने आएगा कि दोनो एक दूसरे पर क्या आरोप लगा रहे हैं।
बीडीओ रोते हुए बोली, मैं मेरे बच्चों की कसम खा रही हूं, माहौल बहुत खराब कर दिया है
दरअसल. जयपुर जिला परिषद की बुधवार को साधारण सभा की बैठक चल रही थी। इस दौरान चाकसू पंचायत समिति प्रधान और उनके पति के खिलाफ बीडीओ कृष्णा माहेश्वरी ने भरे सदन में मोर्चा खोल दिया। बोलते बोलते वे रोने लगीं। सदस्यों ने विकास कार्य नहीं होने की शिकायतें कीं। बीडीओ कृष्णा का कहना था कि कृष्णा माहेश्वरी ने आरोप लगाया कि प्रधान और उनके पति धमकाते हैं। गालियां देते है, भय का माहौल बनाते हैं। उनके साथ काम नहीं किया जा सकता। बैठकों में हंगामा कर देते हैं। बीडीओ बोली मेरे दो बच्चे हैं, मैं उनकी कसम खाकर कहती हॅूं माहौल बहुत खराब कर दिया गया है। बीडीओ ने चाकसू प्रधान उगंता चौधरी के पति बद्रीनारायण चौधरी को जमकर खींचा। वे माइक पर उनके खिलाफ बोलती रहीं।
प्रधान बोली, बीडीओ हमें गवांर कहती है, हम ऐसे नहीं हैं
बीडीओ सदन के सामने बाइक लेकर लगातार बोलती रहीं और रोती रहीं। इस बीच प्रधान भी वहां आ पहुंची। प्रधान उगंता चौधरी ने भी बीडीओ को लपेटा। माइक छीना और कहने लगीं कि बीडीओ हमें गवंार कहती हैं। सीधे मुंह बात तक नहीं करती हैं। मीटिंगों मंे जलील करती हैं और हमारे कार्यकर्ताओं के सामने हमें धमकाती हैं। दोनो के बीच सदन में हुई इस बयानबाजी के बाद दोनो को बिठा दिया गया। सदन में कई अन्य जन प्रतिनिधियों ने काम नहीं हो पाने के आरोप लगाए।
हम जांच करा रहे हैं, जो दोषी होगा उसे सजा देंगे
उधर इस पूरे मामले में जिला प्रमुख रमा देवी चोपडा का कहना है कि जो हुआ वह सबके सामने था। बीडीओ और प्रधान ने एक दूसरे पर जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच कराने के लिए कमेटी बना रहे हैं। जो भी दोषी उसका उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि इस बैठक को मीडिया से दूर रखा गया था। लेकिन बीडीओ और प्रधान के बीच जो हंगामा हुआ उसके वीडियो किसी ने मीडिया में वायरल कर दिए थे।
महिला अफसर ने रोते हुए बयां किया दर्द-बोली यहां काम करना आसान नहीं...
"