सार

जोधपुर हुई हिंसा के बाद लगे कर्फ्यू को शुक्रवार तक बढ़ा दिया है। वहीं पुलिस, प्रशासन व जनप्रतिनिधि शांति सोहार्द के लिए बैठकें कर रहे हैं। इलाकों के थानों में दोनों पक्षों के बीच शांति बनाने एवं हालात सामान्य करने के उद्देशय से पुलिस की तरफ से सीएलजी की बैठक आयोजित की जा रही है।

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर में हुई हिंसा के बाद 3 मई की दोपहर से लगे कर्फ्यू को शुक्रवार तक बढ़ा दिया गया है। सांप्रदायिक तनाव के बीच भीतरी शहर में अब सोहार्द के प्रयास तेज हो गए हैं। 10 थाना क्षेत्रों में सीएलजी बैठकों का आज आयोजन किया जा रहा है। जिससे दोनों पक्षों की सहमति से कफ्यू क्षेत्रों में लोगों को राहत देने के लिए कदम उठाए जा सके। इस बीच जालौरी गेट पर हुई घटनाओं को लेकर सरदारपुरा थाने में दर्ज अलग अलग 14 मामलों में 20 नामजद दंगाइयों को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया  है। 

पुलिस आरोपियों को पकड़ दंगे की असली वजह तलाश रही
बता दें कि पुलिस ने इन सबके लिए रिमांड मांगा है। यह वह आरोपी है जो सीसीटीवी में उत्पात करते हुए नजर आए थे। पूरी पडताल के बाद पुलिस ने इन्हें अलग अलग धाराओं में आरोपी बनाया है। एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि हमारी लगातार अन्य एजेंसियों के साथ जाचं चल रही है। हम सभी पक्षों को ध्यान रखते हुए साक्ष् एकत्र कर रहे हैं। इस बात का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं कि यह पूरा प्रकरण सोची साजिश थी या नहीं इसके लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा शांतिभंग के आरोप में भी बडी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

दोनों समुदायों के साथ बैठकें
भीतरी शहर के इलाकों के थानों में दोनों पक्षों के बीच शांति बनाने एवं हालात सामान्य करने के उदृदेश्य से पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई के निर्देशन में जोधपुर के 10 कर्फ्यू ग्रस्त पुलिस थाना क्षेत्रों में आज सीएलजी की बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें मौजिज लोगो के साथ में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने मंथन किया। प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौजिज लोगो को अपने अपने क्षेत्र में शांति बनाएं रखने की अपील की है। इसके अलावा आज पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों ने भीतरी शहर का दौरा भी किया।