सार

दो मई की रात हुई हिंसा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है। धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। ऐसे में चाकूबाजी की घटना शहर के माहौल को बिगाड़ सकते हैं। इसलिए पुलिस किसी भी तरह की कोताही बरतने को मूड में नहीं दिखाई दे रही है।

जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) के सूर्यनगरी जोधपुर (Jodhpur) में तेजी से सामान्य होते हालातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को कर्फ्यू में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक की ढील दी है। 10 मई सुबह सात बजे तक कर्फ्यू बढ़ाया गया है। लेकिन इस बीच रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे भीतरी शहर के भिश्ती मोहल्ले में बाइक पर बैठे एक युवक पर नकाब बांधे एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इससे युवक के घुटने के नीचे हल्की चोट आई है।

हिरासत में पहुंचा युवक
इधर, घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सीसीटीवी के आधार पर हमला करने वाले युवक की पहचान की और उसे हिरासत में ले लिया। वहीं, जिस युवक पर चाकू से वार किया गया। उसका नाम दानिश बताया जा रहा है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस चौकी लाया गया। उसने अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत दर्ज कराई। जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी हिरासत में है। शहर में शांति है। किसी भी तरह की घबराने की जरुरत नहीं है।

सामान्य होते हालात के लिए चिंता की बात
डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव के अनुसार दानिश का कहना है कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा था उस दौरान उदित नाम के युवक ने उस पर हमला किया। दोनों के बीच पुराना विवाद होने के बात भी सामने आ रही है।  जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उनका कहना है कि सामान्य हालातों में इस तरह की घटनाएं परेशानी खड़ी कर सकती हैं। इससे लोगों को संयम रखना चाहिए। हमने जनता की परेशानी को ध्यान में रखते हुए हैं इंटरनेट बहाल किया है। 

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के CM अशोक गहलोत जोधपुर को बनाना चाहते हैं श्मशान, जानिए मुख्यमंत्री पर क्यों लग रहे ऐसे गंभीर आरोप

इसे भी पढ़ें-जोधपुर हिंसा में अब तकः 5 दिन बाद कर्फ्यू क्षेत्र में चार घंटे की ढील, 25 आरोपी गिरफ्तार, जानिए ताजा अपडेट