सार
जोधपुर शहर में गुरुवार को मोबाइल मजिस्ट्रेट ने बीजेपी विधायक मनीषा पंवार की की कार का 500 रुपए का चालान काट दिया। विधायक ने पहले तो नाराजगी दिखाई, लेकिन जब भीड़ जमा होने लगी तो कहने लगीं मुझे कानून की जानकारी नहीं थी। काट दीजिए मेरी गाड़ी का चालान।
जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर के महानगर मोबाइल मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार की कार का चालान इसलिए काट दिया कि उनकी कार पर विधायक की नेमप्लेट लगी थी। इसको लेकर विधायक एक बारगी नाराज हुई। लेकिन मौके भीड जमा होने और मोबाइल मजिस्ट्रेट के कडे रूख को भांप विधायक ने चालान कटवाने में ही भलाई समझी और रसीद लेकर चली गई।
विधायक बोलीं-हमें इस कानून की नहीं थी जानकारी
चालान के दौरन खास बात यह रही कि मजिस्ट्रेट टीम को आश्वस्त किया गया था कि नेमप्लेट हटा ली जाएगी। इस पर 500 का चालान काट कर कार को जाने दिया, लेकिन विधायक ने नेमप्लेट नहीं हटाई। अलबतता विधायक ने यह कहा कि उन्हें इस तहर के कानून की जानकारी नहीं थी। वह कानून की पालना करती है इसलिए चालान कटवाया है।
भीड़ को देखकर विधायक ने कटवाया चालान
दरअसल गुरुवार को मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत अपनी टीम के साथ कार्रवाई कर रहे थे तो विधायक की गाडी निकली तो उसे रोकने का इशारा किया। टीम के एसआई ने ड्राइवर से कहा कि विधायक की नेम प्लेट क्यों लगा रखी है। पहले भी हटाने का कहा जा चुका है। विधायक ने इसको लेकर एक बारगी नाराजगी जताई। कहा कि नेमप्लेट लगा नहीं सकते क्या? इस दौरान वहां लोगों की भीड एकत्र होने लगी तो चालान कटवा कर रवाना हो गई।
मजिस्ट्रेट टीम ने सुनाई पूरी कहानी
मोबाइल मजिस्ट्रेट टीम के सहायक उपनिरीक्षक आजम अली ने बताया कि विधायक की गाडी का पांच सौ रुपए का चालान काटा गया। जिसके बाद विधायक जेडीए चली गई। लेकिन नेमप्लेट नहीं हटाई। इसके साथ ही मोबाइल मजिस्ट्रेट ने नगर निगम उत्तर के उपमहापौर अब्दुल करीम जान की कार का भी इसी तरह से नेमप्लेट लगी होने से चालान काट दिया।