सार
राजस्थान के अलवर में जय श्रीराम नहीं बोलने पर मुस्लिम दंपति के साथ दो युवकों ने जबरदस्ती और मारपीट की। जब पत्नी ने इसका विरोध करना चाहा तो आरोपी महिला के साथ अश्लीलता की हद पार करने लगे।
अलवर (राजस्थान). देश में आए दिन कहीं ना कहीं से मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन सबसे ज्यादा कही से यह बात सुनने में मिलती है तो वह है राजस्थान का अलवर शहर, जहां ऐसी घटनाएं आम हो चली हैं। अब नया मामला आया है जहां दो युवक एक मुस्लिम पति-पत्नी से जबरन जय श्री राम का नारा लगवा रहे थे।
जय श्री राम नहीं बोला तो करने लगे अश्लीलता
जानकारी के मुताबिक घटना अलवर बस स्टैंड पर शनिवार 11 बजे की बताई जाती है। मुस्लिम दंपति पैदल अपने घर जा रहे इसी बीच दो युवकों ने उनको जबरन जय श्री राम बोलने को कहा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पहले पति को बुरी तरह पीटा। फिर पत्नी के साथ जबरन अश्लीलता करने लगे। बताया जाता है कि पीडि़त दंपत्ति के साथ तीन साल का बच्चा भी था। माता-पिता का ये हाल देख मासूम रोता रहा, लेकिन उनको उस पर भी दया नहीं आई।
लोगों ने ऐसा करने से रोका तो करने लगे गुंड़ा-गर्दी
जब महौल बिगड़ने लगा तो आसपास के लोग जमा हो गए। लेकिन इसके बाद भी आरोपी दंपति के साथ बुरा बर्ताव करते रहे। मौके पर पहुंचे लोगों ने जब उनको समझाने की कोशिक की तो वह उनसे ही गुंड़ा-गर्दी पर उतर आए। फिर किसी तरह पुलिस को सूचित कर घटना के बारे में बताया। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। जहां आरोपियों के नाम सुरेंद्र भाटिया एवं वंश भारद्वाज हैं।
मॉब लिंचिंग का गढ़ हो गया है अलवर
अब अलवर की पहचान मॉब लिंचिंग के लिए जाना जाता है। यहां पिछले तीन-चार सालों में दर्जनों घटनाएं देखने को मिली हैं। जहां 2017 में भीड़ ने पहलू खां की गोतस्करी के शक में पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। जिससे अलवर पूरे देश में इसके बाद पिछले साल अकबर उर्फ रकबर मॉब लिंचिंग का मामला भी देशभर चर्चा में बना रहा।