सार
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) के बेटे प्रजय की शादी आज जयपुर में होने वाली है। विवाह कार्यक्रम जयपुर के रामबाग पैलेस में आयोजित किया गया है।
जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) के बेटे प्रजय की शादी आज जयपुर (Jaipur) में होने वाली है। शादी में शामिल होने के लिए फिल्म जगत की हस्तियां, उद्योगपति और राजनेता जयपुर आए हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर एक के बाद एक उतरे चार्टर्ड प्लेन के चलते विमानों का जमघट लग गया है। वीवीआईपी लोगों के आने-जाने के चलते एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
विवाह कार्यक्रम जयपुर के रामबाग पैलेस में आयोजित किया गया है। विवाह कार्यक्रम दो दिन का है। शनिवार को मेहंदी और संगीत जैसे कार्यक्रम हुए। आज दूल्हा-दुल्हन सात फेरे लेंगे। शादी समारोह में शामिल होने के लिए सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, अनिल कपूर, मधुर भंडारकर और जया बच्चन समेत कई सेलिब्रिटीज पहुंचे हैं। कार्यक्रम में उद्योगपति गौतम अडानी, अनिल अंबानी, सज्जन जिंदल, वीरेन्द्र माहिस्कार, सुनील मुंजाल, समीर मेहता, नवीन जिंदल और कोवीशील्ड वैक्सीन बनाने वाले सीरम इस्टीट्यूट के चेयरमैन सायरस पूनावाला समेत कई हस्तियां शामिल हो रहे हैं। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी और बेटी के साथ शादी में शामिल होने आए हैं।
नितिन गडकरी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे जयपुर
शादी समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुला, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत, महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे समेत कई राजनेता शामिल हो रहे हैं। शादी में शामिल होने वालों के लिए 5 सितारा और 7 सितारा होटल बुक किए गए हैं।
बता दें राजस्थान वीआईपी शादियों के लिए पसंदीदा लोकेशन बना हुआ है। अभी हाल ही में कटरीना और विक्की कौशल की शादी जयपुर में हुई थी। इसके पहले प्रियंका चोपड़ा की भी शादी राजस्थान में हुई थी। राज्स्थान में विदेश जैसी लोकेशन आसानी से मिल जाती है। रेगिस्तान और पुराने किले शादी की सजावट को और बढ़ा देते हैं।
ये भी पढ़ें
Salman Khan-Katrina Kaif दिल्ली में करेंगे Tiger 3 की शूटिंग, इतने दिनों के लिए फिक्स हुआ शेड्यूल