सार

गाड़ियों पर पद और अन्य तरह की बातें लिखवाकर शेखी बघारने वालों के लिए यह बुरी खबर है। राजस्थान में अब ऐसा कतई नहीं चलेगा। राजस्थान पुलिस ने ऐसे लोगों पर सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं।

जयपुर.अकसर आपने कई गाड़ियों पर पद-नाम, गांव का नाम या कुछ अन्य तरह की बातें लिखी देखी होंगी। जैसे- राजपूत, जाट, ब्राह्मण, ठाकुर, ससुराल से सहायता प्राप्त, कलेक्टर का भाई, विधायक का भतीजा, गर्लफ्रेंड की गिफ्ट आदि। ऐसे लोगों को अब सतर्क हो जाना चाहिए। राजस्थान सरकार ऐसे लोगों को कतई नहीं बख्शेगी। ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किए हैं। पीएचक्यू एसपी ट्रैफिक चूनाराम जाट ने बताया कि  3 सितंबर को इस संबंध में पत्र लिखा गया है।

दरअसल, नागरिक अधिकार संस्था ने गृह विभाग से इसकी सिफारिश की थी। इसके बाद गृह विभाग ने 20 अगस्त को पुलिस मुख्यालय को आदेश जारी किए थे। बताते हैं कि संस्था के महासचिव सुरेश सैनी ने 9 अगस्त को इस बाबत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया था कि गाड़ियों पर नाम-पद आदि लिखने से जातिवाद को बढ़ावा मिल रहा है। वैसे ट्रैफिक नियमों के अनुसार ऐसा करना गलत है। फिर भी लोग नहीं मानते। लिहाजा नए आदेश में ऐसे वाहन चालकों पर सख्ती दिखाने को कहा गया है।