सार

राजस्थान में एक बार फिर से सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है। नागौर जिले के मेड़ता शहर में सर तन से जुदा करने की लोगों को खौफनाक धमकी मिली हैं। इस धमकी भरे पत्र ने शासन व प्रशासन की नींद उड़ा दी है।
 

जयपुर. राजस्थान में फिर एक खौफनाक धमकी भरे पत्र ने शासन व प्रशासन की नींद उड़ा दी है। प्रदेश के नागौर जिले के मेड़ता शहर में दो लोगों को 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी मिली है। जिसके बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। पत्र पाने वाला 45 वर्षीय एक शख्स नमकीन का व्यापारी है। जिसने मामले में मेड़ता पुलिस थाने में वह पत्र पेश करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसके बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

उदयपुर जैसा हाल करने की धमकी
45 वर्षीय पीडि़त ने मेड़ता थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह शहर में ही नमकीन की दुकान संचालित करता है। 8 अक्टूबर को सुबह जब उसने अपनी दुकान खोली तो उसे एक पत्र मिला। जिसे पढ़ते ही उसके होश उड़ गए। पत्र भेजने वाले ने उसे उदयपुर जैसी घटना को अंजाम देने की धमकी दी थी। आरोपी ने लिखा कि जैसा उदयपुर में कन्हैयालाल के साथ हुआ वैसा ही उसे मेड़ता में करना पड़ेगा। व्यापारी ने बताया कि पत्र मिलने के बाद से वह और उसका परिवार दहशत में है। ऐसे में आरोपी के खिलाफ जल्द व सख्त कार्रवाई की जाए।

मां बीमार होने पर रिपोर्ट में देरी, जांच में जुटी पुलिस
पीडि़त ने बताया कि दुकान में धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से वह काफी खौफजदा है। उसने पुलिस को इसकी शिकायत उसी दिन देने की सोची लेकिन मां की बीमारी की वजह से इलाज में व्यस्त होने के कारण वह पुलिस तक नहीं पहुंच सका। जिसके चलते उसे रिपोर्ट देने में देरी हो गई। उसने मांग की है कि मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

दो लोगों को मिली धमकी
जानकारी के अनुसार नमकीन व्यापारी के अलावा धमकी एक अन्य शख्स को भी मिली है। पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से बचते हुए मामले की जांच में जुटी है।