सार

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, बाड़मेर के सिवाना निवासी एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से दिसंबर के महीने में ये चौथी मौत हुई है। बाड़मेर के सीएमएचओ बीएल विश्नोई ने बताया कि कोरोना से जिस शख्स की जान गई है, वो जोधपुर में मजदूरी करता था।

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोनावायरस (Coronavirus) ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए केस मिले हैं। जबकि बाड़मेर (Barmer) के रहने वाले एक 47 साल के शख्स ने जोधपुर (Jodhpur) के एम्स में दम तोड़ दिया है। जयपुर (Jaipur), जोधपुर, उदयपुर (Udaipur), बीकानेर (Bikaner), अजमेर (Ajmer) समेत कुल 8 जिलों में मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 4 केस उदयपुर में मिले। राहत की बात ये है कि कोरोना से 29 मरीज रिकवर हो गए हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या 260 हो गई है।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, बाड़मेर के सिवाना निवासी एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से दिसंबर के महीने में ये चौथी मौत हुई है। बाड़मेर के सीएमएचओ बीएल विश्नोई ने बताया कि कोरोना से जिस शख्स की जान गई है, वो जोधपुर में मजदूरी करता था। लंबे समय से यहीं रहता था। कुछ दिन पहले वह बीमार हुआ और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसे एम्स जोधपुर में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जयपुर को कोरोना से थोड़ी राहत
पिछले कई दिनों से जयपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है, लेकिन आज की रिपोर्ट में राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में जयपुर में सिर्फ 2 केस मिले हैं। जबकि अजमेर, जोधपुर और बीकानेर में 3-3 मरीज मिले। इसी तरह अलवर, दौसा में 2-2 और झुंझुनूं में एक केस मिला। राजस्थान में अब तक कुल 9 लाख 55, 147 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9 लाख 45,928 लोग रिकवर हो गए हैं। जबकि, 8959 लोगों की अब तक मौत हो गई है। 

ऑमिक्रॉन से टेंशन में देश...
देश में अब ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे ने लोगों में एक बार फिर दहशत बढ़ा दी है। देश में पहली बार 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन के दो केस कर्नाटक में मिले थे। इसके बाद 14 दिनों के अंदर संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। ये वायरस अब तक 11 राज्यों में दस्तक दे चुका है। हर रोज किसी ना किसी राज्य में इसके नए केस सामने आ रहे हैं। 

तेजी से फैल रहा, मगर गंभीर बीमार नहीं कर रहा
ओमिक्रॉन (Omicron) कोरोना के अब तक मिले अन्य वैरिएंट से ज्यादा तेजी के साथ फैल रहा है। हालांकि, राहत वाली बात ये है कि यह लोगों को गंभीर रूप से बीमार नहीं कर रहा है। संक्रमित व्यक्तियों में इसके हल्के लक्षण देखने को मिले हैं। डब्ल्यूएचओ (WHO) का कहना है कि कोरोना के इस वैरिएंट पर मौजूदा वैक्सीन का असर कम हो रहा है। इसकी वजह ओमिक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में बदलाव को बताया जा रहा है। इस वायरस के जो 50 स्वरूप सामने आए हैं उनमें से 32 के स्पाइक प्रोटीन में बदलाव हुआ है। अब तक जो टीके बने हैं उन्हें कोरोना के स्पाइक प्रोटीन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। 

राज्यओमिक्रॉन के केस
महाराष्ट्र32
राजस्थान17
दिल्ली6
गुजरात5
कर्नाटक3
तेलंगाना2
केरल5
आंध्र प्रदेश1
चंडीगढ़1
प. बंगाल1
तमिलनाडु1
कुल73

Omicron Threat: मुंबई में धारा 144 लागू, नए साल और क्रिसमस के जश्न पर लगा ग्रहण

MP के कलेक्टर की वैक्सीनेशन टीम को धमकी, 'एक भी आदमी टीके से छूटा तो फांसी पर लटका दूंगा'

Mumbai : नशे के सौदागरों पर एक्शन, NCB ने 2 दिनों में 8 जगहों पर की कार्रवाई, 6 केस दर्ज

गजब है मंत्री का जलवा: बेटे की शादी में हुई अंधाधुंध फायरिंग, एक-एक मेहमान ने दो-दो बंदूक लेकर दांगी गोलियां