सार
जयपुर के सीतापुरा में शुरु हुए इस आयोजन में 48 देशों के 8000 ज्वैलर ने गहनों की ऐसी कारीगरी पेश की है कि जिसको देखते ही लोगों के मुंह से एक ही बात निकल रही है भई वाह.... क्या कारीगरी है....।
जयपुर.भारत में गहने को पहनने का चलन काफी पुराने समय से है। उसमें से रजवाड़ों का शहर राजस्थान और राजस्थान में जयपुर... ज्वैलरी का हब है। कोरोनो के बाद अब फिर से राजधानी में देश विदेश के लिए ज्वैलरी बनाने और फिर बेचने का वर्क स्टार्ट हो गया है। ज्वैलर्स को ऑर्डर मिलने लगे हैं और बायर्स जयपुर आने लगे हैं। इस बीच अब पिंकसिटी के सीतापुरा में चार दिन का इंटरनेशनल ज्वैलरी शो शुरु हुआ है। अगर स्टोन की ज्वैलरी देखनी है तो इस शो से बड़ा कोई शो भारत में नहीं है। इस इंटरनेशनल शो को पिछले सालों की तुलना में काफी बड़ा किया गया है। यही कारण है कि अब 48 देशों के करीब 8000 बायर और ज्वैलर इस शो में शिरकत कर रहे हैं। मंगलवार से यह शो जयपुर में शुरु हुआ है। जैम एंड ज्वैलरी काउंसिल प्रमोशन इस शो की आयोजक है।
आयोजन का उद्देश्य एक्सपोर्टस और इम्पोर्टस को फायदा
काउंसिल के चेयरमैन कॉलिन शाह ने बताया कि इस शो का मकसद लोकल जैम एण्ड ज्वैलरी प्रोडूसर को बढा़वा देना है। वर्तमान में इस काउंसिल के 8 हजार मेम्बर्स में से केवल 2500 सदस्य ही एक्सपोर्ट कर पा रहे हैं। इसका कारण है उन्हें एक्सपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं है। जैम एण्ड ज्वैलरी प्रमोशन काउंसिल भारत को जैम हब बनाने के लिए प्रयासरत है और आशा है कि इस दिशा में जल्द ही जयपुरवासियों को यह सौगात मिल सकेगी तथा यह घरेलू निर्माताओं के लिए काफी बेनिफिशियल होगा। जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी कैंपस में यह शो शुरु हो गया है। जयपुर समेत कई देशों के बेशकीमती हीरे जवाहरात से बनी हुई ज्वैलरी और आर्टिकल इस शो में रखे गए हैं।
5 मिलियन लोगों को रोजगार दे रहा है ज्वैलरी सेक्टर
आयोजकों ने बताया कि कोरोना के पहले दौर मे इस उद्योग को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन अब धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। भारत की जीडीपी में जैम एण्ड ज्वैलरी इण्डस्ट्रीज का योगदान 7 से 10 प्रतिशत है। वहीं यह सेक्टर 5 मिलियन लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा रहा है। भारत विश्व के कुल 400 बिलियन एक्सपोर्ट में 10 प्रतिशत योगदान दे रहा है। वर्तमान में अमेरिका विश्व का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है, जो विश्व के कुल निर्यात का 50 प्रतिशत माना जाता है। लास्ट फाइनेंशियल वर्ष में जैम एण्ड ज्वैलरी उद्योग में 56 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। वित वर्ष 2020-21 में भारत ने 39.15 बिलियन डॉलर करीब 3 लाख करोड़ रुपए का जैम एण्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट किया। वित वर्ष 2021 में भारत ने कुल 25.40 बिलियन डॉलर का निर्यात किया था। भारत के ग्रॉस एक्सपोर्ट में जैम एण्ड ज्वैलरी का बड़ा योगदान है।
काउंसिल के चेयरमैन शाह ने कहा कि जयपुर कलर्ड स्टोन कटिंग में श्रेष्ठ माना जाता है। इसे प्रमोट करने की दिशा में सरकार और ज्वैलर की सभी ऑर्गेनाइजेशन को मिलकर काम करना चाहिए।