सार
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद ने गहलोत सरकार अपने मंत्री को बचाने की जगह कार्रवाई करेने को कहा। इसके साथ ही उन्होने महेश जोशी से इस्तीफा देने की मांग के साथ सीबीआई जांच कराने को भी कहा है।
जयपुर. जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे राहुल जोशी पर दिल्ली में दर्ज हुए रेप केस के बाद राजस्थान में सियासी पारा गर्मा रहा है। पहले भाजपा के कई नेताओं ने जोशी से इस्तीफे की मांग की थी। अब सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोशी को इस्तीफा सौंपने के लिए कहा है। गहलोत सरकार को इस मामले में शामिल करते हुए बेनीवाल ने कहा है कि सरकार अपने मंत्री को बचा रही है। उनको बचाने की जगह उसका इस्तीफा लेकर मिसाल पेश करनी चाहिए।
सरकार को सीबीआई जांच करानी चाहिए, सब साफ हो जाएगा
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मामला बड़ा है। राजस्थान सरकार के लिए शर्म की बात है। उन्होंने इस प्रकरण को गंभीर बताते हुए सरकार से सीबीआई जांच करने की मांग की है। साथ ही तुरंत प्रभाव से मंत्री पुत्र की गिरफ्तारी और मंत्री महेश जोशी से इस्तीफा लेने की मांग भी की है। सांसद का कहना है कि मंत्री जोशी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, नहीं तो सरकार को उन्हें सस्पेंड करके मामला सीबीआई को हेंड ओवर कर देना चाहिए।
गेहलोत सरकार के पुराने दोषी नेताओं का जिक्र किया
सांसद ने कहा कि गहलोत के पूर्व के शासन काल में भी कई दिग्गज नेताओं पर आरोप लगे और बाद में उनको जेल तक जाना पड़ा। बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेसी नेता व मंत्री रहे महिपाल मदेरणा, मंत्री रहे बाबूलाल नागर व विधायक रहे मलखान विश्नोई पर आरोप लगने के तत्काल बाद जांच सीबीआई को दे दी थी। लेकिन इस ताज़ा प्रकरण में ऐसे क्या कारण हैं कि सीएम अपने मंत्री को बचा रहे हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि जिस सरकार में मंत्री ही लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा के भाषण में प्रदेश में बढ़ते रेप मामलों की वजह मर्दों का प्रदेश बताएँगे, तो उस राज्य के रेपिस्टों, मंत्री कुपुत्रों के हौसले ऐसे ही बुलंद होंगे।
बता दे कि पिछले दिनों राजस्थान में बढ़ते अपराधों पर लगातार लगते आरोप के बाद सरकार के बड़े मंत्री शांति लाल धारीवाल राज्य को मर्दो का प्रदेश बता चुके हैं। हांलाकि बाद में उन्होनें माफी भी मांग ली थी।