सार


 राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने एक खेत में बने घर से 11 सदस्यों के शव बरामद किए। खबर आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, साथ ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने एक खेत में बने घर से 11 सदस्यों के शव बरामद किए। खबर आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, साथ ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मौत की वजह नहीं आई सामने
दरअसल, यह घटना जोधपुर जिले में देचू थाना इलाके के लोड़ता अचलावता गांव में हुई। जहां पर ये सभी पाक विस्थापित लोग एक खेत में घर बनाकर रह रहे थे। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया जहरीली गैस या फिर कोई जहरीला पदार्थ खाने से मौत की वजह बताई जा रही है।

पूरे परिवार में जिंदा बचा सिर्फ एक सदस्य
बता दें कि 12 लोगों के इस परिवार में सिर्फ एक सदस्य ही जिंदा बचा है। क्योंकि वह रात को अपने घर से दूर जाकर एक रेतीली जगह पर सो गया था। जब वह सुबह उठकर घर के अंदर आया तो उसे 11 सदस्यों के शव जमीन पर पड़े मिले। उसके बाद वह चीखने- चिल्लाने लगा, आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर मौरे पहुंचे। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह खुद नहीं समझ पा रहा है कि उसके घरवालों की मौत कैसे हो गई।

खबर मिलते ही पहुंचे पुलिस के आला अफसर
मामले की जानकारी मिलते ही जोधपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ समेत अन्य अफसर पहुंचे। जहां जांच के लिए पहुंची FSL की टीम हादसे और मर्डर दोनों तरीके से जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस ने घर के आसपास का पूरा इलाका सील कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा कि एक साथ इतने लोगों की मौत कैसे हुई।