सार

हैरान कर देने वाला यह मामला भरतपुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड सेंटर का है। जहां यह सांप घुसा हुआ था। मरीज और मेडिकल स्टाफ डर के चलते इधर-उधर भागने लगे। वहीं कुछ लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

भरतपुर (राजस्थान). कोरोना के कहर के चलते जिला प्रशासन ने कस्बे और गांव तक में कोविड सेंटर बनाए हुए हैं। जहां संक्रमित मरीज अपना इलाज करा रहे है। इसी बीच राजस्थान के भरतपुर जिले के एक सेंटर अचानक 6 फीट लंबा सांप घुस गया। जिसे देख बेड पर लेटे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मी में हड़कंप मच गया और वह भागने लगे।

सांप को देखते ही बेड छोड़ भागने लगे मरीज
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला भरतपुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड सेंटर का है। जहां यह सांप घुसा हुआ था। मरीज और मेडिकल स्टाफ डर के चलते इधर-उधर भागने लगे। वहीं कुछ लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

लोगों की समझदारी से बड़ा हादसा होने से बच गया
मामले की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद सांप काबू पाया गया। जिसके बाद उसे पकड़कर केवलादेव नेशनल बर्ड सैंक्चुरी में छोड़ दिया गया। तब जाकर मरीज और मेडिकल स्टाफ ने राहत की सांस ली। कोविड सेंटर के स्टाफ ने बताया कि समय रहते वन विभाग का अमला पहुंच गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।