सार

जस्थान के अजमेर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों को गोद में लेकर चलती ट्रेन के आगे कूद पड़ी। जिसमें महिला और दो बेटियों की मौक पर ही मौत हो गई। 

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों को गोद में लेकर चलती ट्रेन के आगे कूद पड़ी। जिसमें महिला और दो बेटियों की मौक पर ही मौत हो गई। वहीं डेढ़ साल के मासूम बच्चे को खून से लथपथ हालात में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बताया कि यह हादसा रोंगटे खड़े करने वाला था।

ट्रेन की रफ्तार देखते ही लगा दी छलांग
दरअसल, यह पूरा मामला अजमेर की गहलोत कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक का बताया जा रहा है। जहां मंगलवार शाम माया नाम की महिला बेटी सुमन (7), मनीषा (4) बेटे कृष्णा के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंची हुई थी। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रेन के सामने महिला ने बच्चों के साथ छलांग लगा दी। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और रेलवे पुलिस भी पहुंच गई।

कहीं सुसाइड के पीछे यह वजह तो नहीं
बता दें कि पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि महिला के पति का नाम रामकरण बताया जा रहा है। वह अपने परिवार के साथ इन्द्रा कॉलोनी में एक झोंपड़ी बनाकर रहती थी। उसके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। हो सकता है कि गरीबी को लेकर उसका पति से विवाद हुआ हो और गुस्से में आकर उसने यह कदम उठा लिया हो। हालांकि अभी तक सही कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

पति घर आया तो उड़ गए होश
वहीं पुलिस ने मृतक महिला से पूछताछ की, तो युवक ने बताया कि मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गया था। लेकिन जब वो शाम को लौटकर आया तो घर पर कोई नहीं मिला। कुछ देर बाद पता चला कि वह बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई है। साथ ही उसने बताया कि हम दोनों में ऐसी कोई बात नहीं हुई थी, जिससे वह इतना बड़ा कदम उठाती।