केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का राज है और लड़कियों, महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में "लड़की हूं लड़ सकती हूं" का झूठा नारा इनके लिए चुनावी क्षेत्र का ड्रामा है।

अलवर : राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में नाबालिग के साथ गैंगरेप और बर्बरता के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में जमकर सियासत होने लगी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस घटना को लेकर कांग्रेस (Congress) पर हमलावर है। दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीजेपी सड़क पर उतर गई है तो सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा गरमाया हुआ है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स सरकार पर भड़ास निकाल रहे हैं तो कुछ ऐसे मामले में राजनीति होने से नाराज हैं। 

नरेंद्र सिंह तोमर का हमला
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कानून और व्यवस्था पर ध्यान नहीं देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। इसका कारण यह है कि वे कानून और व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। यदि पार्टियां अपने निजी फायदे के बारे में सोचेगी तो जनता को सुरक्षित रखने में हमेशा असफल रहेंगी।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी घेरा
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने भी इस मुद्दे को लेकर गहलोत सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का राज है और लड़कियों, महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में "लड़की हूं लड़ सकती हूं" का झूठा नारा इनके लिए चुनावी क्षेत्र का ड्रामा है।

Scroll to load tweet…

सोशल मीडिया यूजर्स भड़के
वहीं, यह मामला सोशल मीडिया पर भी खूब तूल पकड़ रहा है। यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। सोशल तमाशा नाम के एक ट्विटर हैंडल ने इस मामले को लेकर कांग्रेस सरकार की एक मंत्री को घेरा और लिखा आखिर कांग्रेस हर बात पर हिन्दुओं को बदनाम क्यों करती है। राजस्थान में कांग्रेस मंत्री अलवर गैंग पर क्या कह रही है "दरिंदे पर कोई “तिलक” नहीं लगा है कि यह दरिंदा है" यही तिलक की जगह अगर टोपी कहा होता तो अब तक इनके नाम का जुलुस निकल गया होता ! वहीं शहजाद जय हिंद ने भी महिला मंत्री को उनके बयान को लेकर जमकर घेरा।

Scroll to load tweet…


वहीं, मिस्टर सिन्हा नाम के एक यूजर ने लिखा, अलवर रेप केस की पीड़िता को लेकर राजस्थान बीजेपी ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। लेकिन शायद ही कोई राष्ट्रीय या अन्य राज्य भाजपा नेता, आईटी सेल उनका समर्थन कर रहा हो और उनकी प्रवृत्ति में भाग ले रहा हो। कारण यह राष्ट्रीय प्रवृत्ति, चर्चा का विषय क्यों नहीं बन सका।

Scroll to load tweet…

एक यूजर ने तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि अपनी समस्याओं को ठीक उसी तरह इग्नोर करें जिस तरह प्रियंका गांधी राजस्थान में अपराध के मामलों की अनदेखी करती हैं।

Scroll to load tweet…


क्या है पूरा मामला
अलवर में दिल्ली की निर्भया जैसी हैवानियत की घटना सामने आई है। यहां दरिंदों ने मूकबधिर 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद नुकीली चीज से प्राइवेट पार्ट पर इतने जख्म दिए कि बच्ची खून से लहुलुहान हो गई। इतना ही नहीं, जिस सड़क पर उसे फेंक कर गए, वहां भी आसपास खून बिखरा पड़ा था। बाद में राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी और अस्पताल में भर्ती कराया। ये लड़की मंगलवार शाम करीब 4 बजे घर से निकली थी। अभी तक ये पता भी नहीं चल सका कि दरिंदों ने कहां से और कैसे उसका अपहरण किया।

इसे भी पढ़ें-दिल दहल जाए: गैंगरेप के बाद हैवानों ने इतना खून बहाया कि लाल हो गई सड़क, बेजुबान थी तो चिल्ला भी नहीं सकी...

इसे भी पढ़ें-बेजुबान नाबालिग लड़की का 60 साल के शख्स समेत दो ने किया गैंगरेप, 4 महीने की प्रेग्नेंट, ऐसे सुनाई दास्तां