सार
राजस्थान के राजसमंद जिले में कुछ अज्ञात आसामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया। शरारतियों रात के अंधेर में पत्थर मार बाबा साहिब की उंगलियों को तोड़कर नीचे गिरा दिया। इस घटना का पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है। लोगों में इसको लेकर जमकर आक्रोश है।
राजसमंद (राजस्थान). राजसमंद में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बाबा साहब की मूर्ति को खंडित करने पर ग्राम वासियों में जबरदस्त आक्रोश है, जिसको लेकर ग्राम वासियों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि राजस्थान के राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना इलाके में स्थित चावंडिया चौराहे पर लगी बाबा साहब की मूर्ति को किसी अज्ञात द्वारा पत्थर मारकर खंडित किया गया है।
अज्ञात असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति को किया खंडित
गांव के लोगों का कहना है कि रात के समय में बाबा साहब की मूर्ति पर पत्थर मारकर खंडित की गई है, जिसमें बाबा साहब के हाथ की उंगलियां टूट कर नीचे गिर गई है। तो वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है और रेलमगरा थाने में अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
लोगों ने की आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग
रिपोर्ट के अंदर लिखा गया है कि यह कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। तो वही लोगों को शांत करवाते हुए रेलमगरा थाना पुलिस ने कहा है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खुशियों के जश्न के बीच...माहौल खराब करने की कोशिश
बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजसमंद जिले के श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा स्थापित हुई है। जिसे देखने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी टूरिस्ट आ रहे हैं। हर तरफ खुशियों का माहौल है, लोग जश्न मना रहे हैं। वहीं सत मुराबी बापू की कथा सुनने के लिए भी लोगों की भीड़ लग रही है। लेकिन कुछ आसामाजिक तत्वों ने बाबा साहिब की मूर्ति को खंडित कर माहौल खराब करने की कोशिश की है। जिसको लेकर लोगों में जमकर गुस्सा है।