सार

अंबानी परिवार एक बार फिर से राजस्थान में आने वाला है। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने कुछ दिनों पहले ट्विन को बर्थ दिया था। इस खुशी के माहौल में भगवान का आशीर्वाद लेने श्री नाथ जी आ रहा पूरा परिवार। इसके जलते वहां जश्न का माहौल होने वाला है। 

राजसमंद (rajsamand). देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार कल राजस्थान में होगा (rajasthan news)। दरअसल अंबानी परिवार राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी के मंदिर में कल आ रहा है। इस मौके के लिए मंदिर को पिछले 2 दिनों से फूलों और लाइटों से सजाया जा रहा है। करीब दो दर्जन से ज्यादा कारीगर इस काम में लगे हुए हैं। 

नाना और पर नानी बनने की खुशी में आशीर्वाद लेने आ रहा परिवार
दरअसल आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने कुछ सप्ताह पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था (twin birth)। ऐसे में मुकेश अंबानी के नाना और उनकी मां कोकिलाबेन पर नानी बन गई। इसी खुशी में कल नाथद्वारा में श्रीनाथजी को भव्य मनोरथ करवाया जाएगा ( Ambani family visit nathdwara shrinath ji to take blessing)। इसमें शामिल होने के लिए ही अंबानी परिवार यहां आ रहा है। मंदिर स्टाफ के मुताबिक पूरा परिवार सुबह राजभोग की झांकी के समय ही यहां पहुंचेगा और सीधे दर्शन के लिए जाएगा। अंबानी परिवार के सभी सदस्य महाप्रभुजी की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद बगीचे में रुकने के बाद वे मोती महल चले जाएंगे। मोती महल में उनके रुकने के लिए विशेष व्यवस्था भी करवाई जा रही है। 

श्रीनाथ जी से अंबानी परिवार का रहा गहरा नाता
आपको बता दें कि अंबानी परिवार का श्रीनाथजी मंदिर से गहरा नाता रहा है। अंबानी परिवार पहले भी कई बार यहां दर्शन करने के लिए आ चुका है। इतना ही नहीं राजस्थान में श्रीनाथजी मंदिर में ही 5जी की शुरुआत रिलायंस कंपनी ने की थी। वही मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन मंदिर बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुकी है।

सामान्य श्रद्धालुओं को हो सकती है परेशानी
वहीं जानकारों की मानें तो मुकेश अंबानी के मंदिर में दौरे के दौरान सामान्य श्रद्धालुओं के आवागमन पर प्रतिबंध रह सकता है क्योंकि मुकेश अंबानी के यहां आने पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाते हैं। पहले जब मुकेश अंबानी यहां आए थे तो उनके लिए दर्शनों के लिए अलग व्यवस्था की गई थी (rajasthan updates)। ऐसे में इस बार भी माना जा रहा है कि अंबानी परिवार के यहां रहने के दौरान अन्य सामान्य श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े- कड़ी सुरक्षा के बीच परिवार संग श्रीनाथ जी के मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी, आरती में हुए शामिल....देखें Video