सार
राजस्थान से 4 राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने जहां राज्यसभा के लिए घनश्याम तिवाड़ी के साथ प्रदेश का ही उम्मीदवार चुना है, वहीं कांग्रेस ने बाहरी पर विश्वास जताया है। कांग्रेस ने राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक व प्रमोद तिवारी को राज्यसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया है।
सीकर. राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने राजस्थान के उम्मीदवार के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री घनश्याम तिवाड़ी के नाम पर मुहर लगाई है। अपने गृह जिले सीकर में 'भाया' नाम से पहचाने जाने वाले तिवाड़ी राज्यसभा के लिए सीकर से तीसरे प्रत्याशी हैं। इससे पहले जगदीश प्रसाद माथुर व मदनलाल सैनी राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। जो प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर राजस्थान भाजपा की कमान भी संभाल चुके हैं। छह बार विधायक रह चुके घनश्याम तिवाड़ी के नाम की घोषणा के साथ ही सीकर में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके शीतला चौक स्थित घर में देर रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
छह बार विधायक, ऊर्जा व शिक्षा मंत्रालय भी संभाला
घनश्याम तिवाड़ी ने राजनीति की शुरुआत सीकर से ही की। सीकर जिलाध्यक्ष रहने के अलावा 1980 के विधानसभा चुनाव में वे पहली बार विधायक बने। इसके बाद में 1985 में भी चुनाव जीता। 1993 में जयपुर की चौमूं विधानसभा से चुनाव लड़ा तो वहां से भी जीत हासिल कर भैरोंसिंह शेखावत सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे। इसके बाद 2003 से 2018 तक भी सांगानेर से विधायक रहकर वसुंधरा सरकार में शिक्षा मंत्री व रसद मंत्री सहित कई अहम पद संभाले। तिवाड़ी संगठन में भाजपा प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
सीएम से विवाद, कांग्रेस भी पकड़ी पर संघ के प्रति रखी निष्ठा
राज्य राजनीति में तिवाड़ी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से तनातनी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहे। जिसके चलते उन्हें पिछली भाजपा सरकार में मंत्री पद से भी वंचित होना पड़ा। इसके बाद 2018 में उन्होंने अपनी नई पार्टी दीनदयाल भारत वाहिनी बनाकर चुनाव लड़ा। हार मिली तो 2019 में कांग्रेस का दामन थाम लिया। लेकिन, संघ के प्रति उनकी निष्ठा फिर भी बनी रही। जिसके चलते ही केंद्र से आलाकमान में उनकी घर वापसी करवाई और अब राज्यसभा सांसद का टिकट दिया है।
कांग्रेस ने बाहरी पर खेला दाव
भाजपा ने जहां राज्यसभा के लिए प्रदेश का ही उम्मीदवार चुना है वहीं कांग्रेस ने बाहरी पर विश्वास जताया है। कांग्रेस ने राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक व प्रमोद तिवारी को राज्यसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया है। जिससे प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं व कार्यकर्ताओं में अंदरूनी अदावत की आशंका बन गई है।