सार

हाल में राजस्थान में सेकंड ग्रेड अध्यापकों की भर्ती में पेपर लीक करने वाले दो बदमाशों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ सकी है। अब पुलिस ने इनके बारे में जानकारी देने पर बड़ा इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस ने कहा कि, ये कहीं भी दिखें तो बस आपको हमें एक कॉल करना है। बाकी हम देख लेंगे।

जयपुर. भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका.... यह वह दो नाम है जिसे पूरे राजस्थान के पुलिस तलाश रही है । पुलिस के अलावा राजस्थान पुलिस की अन्य एजेंसियां भी अपने तरीके से इनके बारे में जांच-पड़ताल कर रही हैं । इन दोनों के कारण राजस्थान के 400000 अभ्यर्थियों का भविष्य खराब हो गया और उन्हें परेशानी उठानी पड़ी।  दरअसल भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका वे दो लोग हैं जिन्होंने पिछले महीने सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराया।  यही दोनों इस कांड के मास्टरमाइंड है और इन्हीं दोनों की तलाश राजस्थान पुलिस हर संभव तरीके से कर रही है ।

पूरे प्रदेश की पुलिस कर रही है तलाश
पिछले सप्ताह इन दोनों पर पांच ₹5000 का इनाम रखा गया था ,जिसे बढ़ाकर कल शाम ₹25000 कर दिया गया है । उदयपुर एसपी विकास कुमार ने बताया कि पेपर लीक करने के संबंध में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 और 2022 एवं आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया । दोनों वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जिले की पुलिस के अलावा राजस्थान के तमाम जिलों की पुलिस लगी हुई है।  साथ ही अन्य राज्यों की पुलिस से भी इन दोनों के बारे में मदद ली जा रही है,  ताकि इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके और इनसे पूछताछ की जा सके ।

पुलिस ने कहा कहीं दिखे तो बस एक फोन कर दें, बाकी काम पुलिस कर लेगी
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में डीजीपी राजस्थान उमेश मिश्रा ने कहा है कि दोनों अभियुक्तों पर इनाम अब बढ़ा दिया गया है।  जरूरत पड़ती है तो इनाम की राशि और बढ़ाई जाएगी । जनता से बस यही अपील है कि यह दोनों अगर कहीं भी दिखे तो बस नजदीकी पुलिस को एक फोन कर दें , उसके बाद सारा काम पुलिस करेगी।  फोन से जुड़ी हुई तमाम जानकारी पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।