सार
राजस्थान के सवाई मधोपुर जिले में एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां मृतका के पति ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। झगड़े के बाद मायके में रह रही बीवी को मनाने के लिए आया था दे दी खौफनाक मौत।
सवाई माधोपुर(sawai madhopur). राजस्थान के सवाई माधोपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है । सवाई माधोपुर जिले के बाटोदा थाना पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है । पूरा मामला 21 साल की विवाहिता की हत्या का है। हत्या का आरोप पति और उसके चचेरे भाई पर है ।आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतका के परिजनों ने हाईवे भी जाम किया था जिसे पुलिस ने समझाइश कर खुलवा दिया है।
आरोपी चचेरे भाई पकड़ाया, पूछताछ शुरू
इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुख्य आरोपी के चचेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि दौसा जिले में रहने वाली मनीषा की शादी 1 साल पहले ही सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में रहने वाले महेश के साथ हुई थी। परिवार का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज को लेकर महेश और उसके परिवार वालों ने मनीषा को परेशान करना शुरू कर दिया था । मनीषा कुछ दिन पहले ही परेशान होकर अपनी मां के घर दोसा आ गई थी। कल रात पत्नी को मनाने के नाम पर महेश और उसका चचेरा भाई दोसा आए थे।
मर्डर कर ताला लगाकर भागे आरोपी
दामाद और उसके भाई का मनीषा की मां ने स्वागत किया था और उन्हें रहने के लिए अलग से कमरा दिया था। आज सवेरे जब मनीषा की मां जागी और बाड़े में बंधी हुई भैंस का दूध दुहने पहुंची तो पता चला कि जिस कमरे में मनीषा सो रही थी उस कमरे को बाहर से ताला लगाया गया था। पास में ठहरे महेश और उसके चचेरे भाई का रूम भी बंद था।
मां का रो रोकर हो रहा बुरा हाल
मनीषा की मां ने परिवार के अन्य लोगों को बुलाया और लॉक तोड़ा तो अंदर मनीषा चारपाई के नीचे मरी हुई पड़ी हुई थी। मनीषा के परिजनों का आरोप है कि गला दबाकर मनीषा की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद महेश और उसका चचेरा भाई वहां से फरार हो गए। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मनीषा का शव बरामद कर उसे राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया और उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इधर जवान बेटी की मौत के बाद मां और परिवार के अन्य लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने महेश के चचेरे भाई को हिरासत में ले लिया है। महेश अभी फरार है परिवार के अन्य लोगों से महेश के बारे में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े- राजस्थान की ये खबर दहला देगी दिलः डिप्रेशन के शिकार पिता ने पत्नी और मासूम के साथ की ये वारदात..