सार
राजस्थान वासियों के लिए अच्छी खबर है। बीते 2 दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से आज राजस्थान के लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
जयपुर(Rajasthan). राजस्थान वासियों के लिए अच्छी खबर है। बीते 2 दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से आज राजस्थान के लोगों को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि सर्दी दोनों दिन के मुकाबले ज्यादा ही है लेकिन आज राजस्थान में हल्की धुंध छाई हुई है। वहीं मकर सक्रांति के दिन आज आसमान में बादल नहीं है। हांलाकि राजस्थान की करीब 25 से ज्यादा जिलों में कल से भीषण सर्दी का दौर जारी होगा।
राजस्थान में आज तापमान की बात करें तो फतेहपुर, माउंट आबू और जोबनेर जैसे इलाकों में मकर सक्रांति के दिन तापमान सालों बाद माइनस में रिकॉर्ड किया गया है। राजस्थान के फतेहपुर कस्बे में तो तापमान -3.5 डिग्री पहुंच चुका है। वहीं माउंट आबू में भी लगातार पांच दिन से तापमान माइनस में बना हुआ है। राजस्थान में करीब 25 से ज्यादा जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि शीतलहर का असर ज्यादा नहीं रहेगा लेकिन सुबह और शाम के समय लोगों को तेज हवाओं का सामना करना होगा।
15 से 17 जनवरी को भीषण शीतलहर का अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के रिपोर्ट की माने तो राजस्थान में 15 से 17 जनवरी तक सीकर, चूरू, झुंझुनू, बीकानेर, हनुमानगढ़ सहित 25 जिलों में 3 दिन भीषण शीत लहर चलने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट भी होगी। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ पर मौसम डिपेंड करेगा।
सामान्य गति की हवा चलने से दिन में होगी ज्यादा ठंड
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजधानी जयपुर में आसमान साफ रहेगा तथा अधिकतम तापमान 19 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। राजधानी जयपुर में हवा उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चलने तथा हवा की गति सामान्य रहेगी। इस दौरान औसत हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज होने के आसार हैं। हवा की गति सामान्य रहने से दिन में ठंड का एहसास ज्यादा रहेगा।