सार

राजस्थान के नेशनल हाईवे रफ्तार के कहर में काल बन गए हैं। जहां रोजाना दिल दहला देने वाले सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो जा रही है। अब फिर प्रदेश में कई एक्सीडेंट हुए। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
 

जयपुर. राजस्थान में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार में दौड़ते ट्रक व ट्रेलर फिर 4 लोगों को मौत की नींद सुला गए। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।  जिनमें भी कई मौत से जंग लड़ रहे हैं। दौसा, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर व सीकर में हुए हादसों के बाद  घटना स्थल पर लंबा जाम भी लग गया। जिससे नेशनल हाईवे पर घंटों वाहन रैंगते हुए नजर आए। बड़ी मशक्कत से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नजदीकी लोगों की मदद से हताहतों को अस्पताल पहुंचाकर रास्ता खुलवाया। मामलों की जांच शुरू कर दी गई है। 

ट्रेलर में घुसी बस, 20 से ज्यादा घायल
दौसा के सदर थाना इलाके में एनएच 21 पर भांडारेज मोड के पास बीती रात एक ट्रेलर को राजस्थान रोडवेज की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए। जिनमें से 9 सवारों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाने पर तीन गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार एनएच पर यहां ट्रेलर को परिवहन विभाग की गाड़ी ने रुकवाया था। जिसके चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रही अजमेर रोडवेज की बस उसमें जा घुसी। जो जयपुर से कानपुर जा रही थी।

ट्रेलर ने पिकअप को मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर
श्रीगंगानगर जिले के राजियासर में भी एनएच 62 पर बीती रात करीब 12 बजे एक ट्रेलर ने पिकअप को सामने से टक्कर मार दी। करणी पैट्रोल पंप के पास हुए हादसे में पिकअप सवार बीकानेर के अर्जुनसर निवासी सुरेन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पास बैठा हिंदौरी निवासी दयाराम गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसा इतना भयंकर था कि पिकअप भी पिचक गई।  पुलिस ने बताया कि पिकअप सवार दोनो युवक सूरतगढ़ थर्मल में अपनी दुकान से गांव हिंदौर लौट रहे थे। 

बजरी के डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा
 भीलवाड़ा के शक्करगढ़ में एक डंबर बाइक सवारों की मौत का सबब बन गया। यहां एनएच 148 पर टोल प्लाजा के नजदीक बजरी से भरे एक डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक महेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे साथी संजय ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आज दोनों के पोस्टमार्टम की कवायद के साथ मामले की जांच शुर कर दी है। 

ट्रक व ट्रेलर भिड़े, चालक का पैर कट कैबिन से नीचे गिरा
इधर, सीकर के फतेहपुर कस्बे में दो जांटी बालाजी मंदिर से पास शुक्रवार शाम टायर फूटने से ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रैलर से भिड़ गया। हादसे में ट्रेलर का भी टायर फटने से कैबिन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक चालक के दोनों पैर कट गए। जिसे धानुका अस्पताल से सीकर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार चालक तारपुरा निवासी शेर सिंह  है। जिसका कटा हुआ पैर कैबिन से बाहर गिर गया। लोगों ने उसे कपड़े में डालकर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लगी रही।

इसे भी पढ़े-मन्नतों के बाद पैदा हुआ बेटा-5 दिन बाद ही उठा ले गए यमदूत, हड्डियां बनी भी नहीं थी कि शरीर में 12 फ्रैक्चर

यह भी पढ़ें-जोधपुर में सड़क में दम तोड़ती दिखी इंसानियत, सामने आया हैरान करने वाला सीसीटीवी वीडियों