नए साल 1 जनवरी 2026 को संभलकर करें सेलिब्रेशन, एक गलती पड़ सकती है भारी
Weather IMD Fog Alert 1 January 2026 : कुछ घंटों बाद न्यू ईयर 2026 का जश्न शुरू होने वाला है। लोग घरों और होटल्स से निकलकर नए साल के वेलकम के साथ 1 जनवरी को घूमने भी जाएंगे। लेकिन घना कोहरा और बारिश आपके के जश्न को खराब कर सकता है।

न्यू ईयर सेलिब्रेशन हो सकता है खराब?
नए साल का वेलकम करने के लिए लोग अपने घरों से निकल चुके हैं। ईयर एंड कहकर बॉस से छुट्टी ले ली है तो किसी ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लीव लेकर घूमने निकल चुके हैं। लेकिन मौसम विभाग ने 1 जनवरी 2026 के लिए अलर्ट जारी किया है। जो उनके जश्न में खलल पैदा कर सकता है।
इन स्टेट में घना कोहरा और ठंड
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान हरियाणा, चंडीगढ़ , दिल्ली, पंजाब और हिमाचल जम्मू-कश्मीर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। साथ ही कड़ाके की ठंड रहेगी।
शिमला-मनाली और कश्मीर में बर्फबारी
आईएमडी रिपोर्ट के मुताबिक, शिमला-मनाली और जम्मू-कश्मीर में अगले 2 दिन बर्फबारी होने की गहरी संभावना है। इसलिए आप इन शहरों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे हैं तो जरा संभलकर होटल्स से निकलें। नहीं तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।
1 जनवरी को IMD की रिपोर्ट
आईएमडी की तरफ से साफ तौर पर कहा गया है कि इन स्टेट और शहरों में आप संभलकर यात्रा करें। क्योंकि घने कोहरे की वजह से दिनभर धुंध छायी रह सकती है। इसलिए अपने वाहन की लाइटें जलाकर रखें और सड़कों पर सुरक्षित रहें।
1 जनवरी कोल्ड डे होगा?
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत समेत पंजाब, हरियाणा और कश्मीर, मनाली में 1 जनवरी को कोल्ड डे तब घोषित किया जा सकता है। इन राज्यों के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

