सार

जयपुर से सनसनी वारदात सामने आई है। जहां डकैतों ने फिल्मी स्टाइल में बड़ी लूट को अंजाम दिया। बदमाश इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए और कारोबारी के पूरे परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद 80 लाख कैश और 70 लाख के गहने लेकर फरार हो गए।

जयपुर. राजधानी जयपुर में बुधवार रात डकैती की बड़ी वारदात हुई है। जयपुर के एक बड़े आटा कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। घर में घुसे बदमाशों ने पहले खुद को इनकम टैक्स अफसर बताया और उसके बाद घर में एंट्री ली। फिर मौका देखकर घर में जो भी था उसे बंधक बना लिया और वारदात को अंजाम दे दिया। गलता गेट थाना इलाके में हुई इस वारदात के बाद गलता गेट पुलिस और डीसीपी नोर्थ परिस देशमुख पहुंचे और फोरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया। बता दें कि बदमाश 80 लाख रुपए कैश और 70 लाख के जेवर लूट ले गए। कैश और गहने मिलाकर टोटल डेढ़ करोड़ की लूट हुई है।

हाथ पैर बांध दिए, मुंह पर टेप चिपका दी और वारदात कर फरार हो गए
पुलिस के मुताबिक डकैती सूरजपोल अनाज मंडी के पीछे रहने वाले आटा व्यापारी सत्यनारायण तांबी के घर हुई। शाम साढ़े सात बजे तांबी घर पहुंचेए तभी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर बदमाश उनके घर के अंदर घुस गए। बदमाशों ने सत्य नारायण तांबी सहित परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की पूरी वारदात को अंजाम दिया करीब सवा घंटे तक डकैतों ने परिवार के सदस्यों को बंदूक और चाकू की नोक पर डराते हुए तिजोरी में रखे सत्तर लाख नकद और परिवार के सदस्यों के डेढ़ किलो से ज्यादा सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए।  
 
बदमाशों ने सास बहू के मंगलसूत्र तक उतरवा लिए 
डकैती की वारदात करने आए बदमाशों ने पहले महिलाओं को चाकू और बंदूक की नोक पर धमकाया जिसके बाद तांबी फैमिली की दो महिलाएं से जबरन जेवर उतरवाए गए वही एक बुजुर्ग महिला के भी कानों के कुंडल और गले में सोने की चैन को बदमाशों ने उतवा लिया। पीड़ित सत्यनारायण तांबी ने बताया कि बदमाशों ने घर में पहले इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर प्रवेश किया उसके बाद घर के सभी सदस्यों के मोबाइल अपने पास ले लिए। किशोर बच्चों को गन प्वाइंट पर ले लिया। एक बच्चे के सिर के नजदीक चाकू सटा दिया। वह रोने लगा तो हम सब शांत हो गए। परिवार की बहू रितु ने बताया कि बड़े सरियों से घर के लॉकर तोड़ लिए। हमारे सामने ही सब कुछ लूटते गए लेकिन हम कुछ नहीं कर सके। इस पूरी घटना के  वक्त परिवार के दो पुरुष बाहर थे। जब लुटेरे फरार हो गए तो बंधक परिवार ने खिड़की के पास जाकर जैसे तैसे शोर मचाया। उसके बाद पड़ोसी आए और फिर पुलिस एवं परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी गई। पूरी रात से पुलिस ने नाकाबंदी की है लेकिन लुटेरों का पता नहीं चल सका है।