सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीती रात दिल दहला देने वाला सीन देखने को मिला। जहां एक ड्राइवर ने रोडवेज बस  इतनी तेजी से दौड़ाया कि बस हवा से बातें करने लगी। सवारियों का कलेजा कांप  गया, वह चीखी-चिल्लाईं, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी।

जयपुर. जयपुर में बीती रात वो सब हुआ जो अक्सर हॉलीवुड की फिल्मों में आपने देखा या सुना होगा। हुआ यूं कि एक बस को उसके चालक ने इतनी तेजी से दौड़ाया कि बस हवा से बातें करने लगी। देखते ही देखते सवारियों की आन गले में अटक गई। सवारियों बस रोकने के लिए चीखती चिल्लाती रहीं लेकिन बस चालक ने बस नहीं रोकी। 

आधी रात को लोगों का कांप गया कलेजा
दरअसल, यह मामला राजधानी जयपुर में देर रात करीब बारह बजे हुआ। बस धौलपुर जिले से रवाना होकर जयपुर जिले के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंच रही थी। बस में पचास से भी ज्यादा सवारियां बैठी हुईं थीं। वह इतनी तेज रफ्तार में बस को दौड़ा रहा था कि लोगों का कलेंजा कांप गया। बाद में जब सवारियेां का सब्र जवाब दे गया और हाथापाई की नौबत आ गई तो बस चालक ने बस सड़क किनारे खड़ी करके भाग गया। 

शराब के नशे में बस दौड़ा रहा था ड्राइवर
रोडवेज से अनुंबध पर लगी इस बस के चालक का नाम देवेन्द्र और कंडेक्टर का नाम विकास बताया गया है। बस में सवार सवारियों ने पुलिस को बताया कि जब चालक बस दौड़ा रहा था उन्हें नहीं पता था कि उसने शराब पी हुई है। शराब के नशे के बारे में पता चला तो लोगों की जान सूख गई।

ड्राइवर बोला बस तो ऐसी ही चलेगी जिसे जाना है कूद जाए
 बस को रोकने के लिए बोला चालक ने धमकाया... कहा कि ये तो ऐसे ही चलेगी। जिसे भी जल्दी है वह उतर जाए और चलता बने। बस अब नहीं रुकेगी। बाद में जब बस रोकी गई तो लोगों ने कंडेक्टर को पकड लिया और मारपीट कर दी। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। देर रात करीब बारह बजे बाद सवारियां बिना किसी साधन पैदल ही अपने सफर के लिए रवाना हो गई।