सार
सावन मास के अमावस्या को हर साल हरियाली अमावस्या मनाई जाती है। इस दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत रहती है। काफी अधिक भीड़ की वजह से चतुर्दशी के दिन दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के पट बंद रहे।
चितौड़गढ़। विश्व प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया जी मंदिर के भंडारे में करीब पांच करोड़ रुपये मिल चुके हैं। शनिवार को चतुर्दशी पर भंडारे को खोला गया था। प्रशासन ने चार करोड़ नब्बे लाख रुपये मिलने की जानकारी दी है। अभी भी काफी अधिक धनराशि और सिक्कों की गिनती बाकी है।
राजपूत आरती के बाद शनिवार सुबह 11ः30 बजे भंडारा खोला गया। शाम तक रकम की गिनती की गई। भंडारे से चार करोड़ 90 लाख रुपए मिले। राजभोज आरती के बाद सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, एडीएम और मंदिर मंडल सीईओ रतन कुमार स्वामी की उपस्थिति में गिनती शुरू हुई। मंदिर मंडल कार्यालय और भेंट कक्षा से नकद और मनी ऑर्डर के रूप में एक करोड़ 49 लाख 65 हजार 778 की राशि प्राप्त हुई। दानपात्र और कार्यालय में सोना और चांदी के जेवर भी मिले हैं। वजन करना बाकी है।
एक महीने पहले भी खोला गया था भंडार
भंडार से पिछले महीने 3 करोड़ 12 लाख 72 हजार 600 रुपए की राशि निकली है। सांवलिया मंदिर में गत 8 जुलाई को चतुर्दशी पर भंडार खोला गया था। इसमें नकद राशि के अलावा सोना 33 ग्राम, चांदी 1370 ग्राम, भेंटकक्ष में एएमओ से नकद, ऑनलाइन से जुलाई में 9 लाख 66 हजार 211 रुपए प्राप्त हुए। कार्यालय में प्राप्त सोना 5 ग्राम 400 मिलीग्राम, चांदी 2230 ग्राम 500 मिली ग्राम प्राप्त हुआ है।
कल से फिर आमजन के लिए खुल जाएगा मंदिर
दरअसल, सावन मास के अमावस्या को हर साल हरियाली अमावस्या मनाई जाती है। इस दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत रहती है। काफी अधिक भीड़ की वजह से चतुर्दशी के दिन दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के पट बंद रहे। हरियाली अमावस्या पर रविवार को मंदिर बंद रखा जाएगा। अब आमजन के लिए मंदिर सोमवार से खोला जाएगा।
ये भी पढ़ें:
यूएन सुरक्षा परिषद में हुई अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा, पाकिस्तान को नहीं बुलाया
पीएम किसान निधि की नौवीं किश्त जारी करेंगे मोदी, 9 अगस्त को देश को भी करेंगे संबोधित