सार
राजस्थान के राजसमंद जिले के श्रीनाथजी मंदिर के अंदर का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। हैरान की बात यह है कि यहां मुकेश अंबानी तक को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। फिर यहां वीडियो कैसे और किसने बनाकर वायरल किया। मंदिर प्रशासन में इसको लेकर हड़कंप मच गया है।
राजसमंद, राजस्थान के सदियों के इतिहास में पहली बार अनोखा मामला सामने है। दरअसल यहां के राजसमंद जिले के श्रीनाथजी मंदिर के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में श्रीनाथजी की मूर्ति तक दिख रही है। इस मंदिर में मोबाइल ले जाना भी अलाउड नहीं है लेकिन इसके बाद भी ऐसी हरकत होने के बाद मंदिर कमेटी और पुलिस के कान खड़े हो चुके हैं।
मंदिर प्रशासन ने सख्ती से जांच के आदेश दिए
मंदिर कमेटी का कहना है कि मंदिर में फोटो खींचना सख्त मना है। इसके लिए जगह-जगह हमें पोस्टर भी लगाए हुए हैं। उसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात करीब डेढ़ सौ पुलिसकर्मी और 108 सीसीटीवी कैमरा से भी इस बात की निगरानी पूरी तरह से रखी जाती है कि मंदिर में कोई भी फोटो नहीं खींच सके। मंदिर कमेटी के मुताबिक यह वीडियो तब का है जब मंदिर में ERT कमांडोज की टीम मिक्सिंग के लिए आई थी पूर्णविराम यदि उनमें से किसी ने ऐसा काम किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनके विभाग को पत्र भी लिखेंगे। और यदि बंदी प्रशासन में यह किसी की गलती है तो 7 दिन में कार्रवाई हो जाएगी।
मुकेश अंबानी को भी श्रीनाथजी मंदिर में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं
इस पूरे मामले में मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है प्रोग्राम क्योंकि मंदिर में डेढ़ सौ गार्ड होने के बाद भी और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होने के बाद भी ऐसी हरकत हुई है। वही इस मंदिर में देश के ही नहीं बल्कि विदेश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी भी दर्शन करने के लिए आते हैं। वह भी मंदिर में मोबाइल नहीं लेकर आते हैं। फिलहाल अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
54 सेकंड के वीडियो में प्रतिमा से लेकर कमांडोज तक दिख रहे
सोशल मीडिया पर 54 सेकंड का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। जिसमें मंदिर के अंदर का तो परिसर दिखाई दे ही रहा है। इसके साथ ही मंदिर में लगी भगवान की प्रतिमा के भी दर्शन हो रहे हैं। इस वीडियो में ERT कमांडोज भी दिखाई दे रहे हैं। जो मंदिर कमेटी के ऑफिस में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। जिसके आधार पर मंदिर कमेटी का शक सबसे पहले उनके गया है। फिलहाल जांच पूरी होने के बाद ही मामला साफ होगा।
पहली बार देखिए मंदिर के अंदर का वीडियो