सार

राजस्थान के सीकर शहर में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। घने कोहरे के कारण सामने आ रही गाय चालक को नहीं दिखी जिसके चलते तेज रफ्तार कार अचानक से पलट गई। एक्सीडेंट में दो साल के मासूम समेत तीन की मौत। वहीं परिवार के 4 लोग गंभीर घायल हो गए।

सीकर (sikar). दो तीन दिन की राहत के बाद अब राजस्थान के कई शहरों में आज सवेरे भीषण कोहरा है (rajasthan accident news)। कोहरे के चलते इस सीजन में राजस्थान में कई सड़क हादसे हुए हैं। आज भी राजस्थान के सीकर जिले में कोहरे के चलते बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो साल के मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। परिवार के चार लोग हादसे में गंभीर घायल हैं। सभी लोग शहर से बाहर अपने एक रिश्तेदार की मौत होने के बाद गमी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हादसा सीकर जिले के नेछवा थाना इलाके में स्थित नेछवा बस स्टैंड के नजदीक का है।

घने कोहरे के चलते नहीं दिखी सामने से आ रही गाय
मौके पर पहुंची नेछवा थाना पुलिस ने बताया कि हाइवे पर घना कोहरा था। कोहरे के बीच में अचानक सड़क पर गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में कार चालक कार से संतुलन खो बैठा और कार कई बेकाबू होकर पलट गई। कार पलटने के कार करीब दो सौ मीटर तक घिसटती हुई गई और हाइवे के नजदीक खाली मैदान में जा गिरी। पुलिस ने बताया कि कार में दो साल के बच्चे समेत सात लोग थे। सभी उदयपुरवाटी झुझुनूं जिले के रहने वाले थे। 

मासूम सहित 3 लोगों की गई जान, 4 गंभीर घायल हुए
हादसे में दो साल के अरमान, मरजिना और ताहिरा की मौत हो गई। कार में सवार सोनू, निजामुद्दीन, रहमत और राजिया गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद कार लॉक हो गई। कार के शीशे फोड़कर सभी को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने बताया चारों घायलों का सीकर में इलाज जारी है। उधर उदयपुरवाटी निवासी परिवार के अन्य लोगों को इसकी सूचना दे दी गई है। परिवार में पहले ही गमी का माहौल था, लेकिन एक साथ तीन मौतों ने अब परिवार में कोहराम मचा दिया है।

यह भी पढ़े- महाराष्ट्र के नासिक में तेज रफ्तार बस के ट्रक से टकराने पर 10 की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश